Vikrant Shekhawat : Apr 12, 2021, 06:37 AM
गुरुग्राम: पिछले साल कोरोना महामारी के बाद पहली बार रविवार को गुरुग्राम में एक ही दिन में 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए हैं. रविवार को गुरुग्राम में 1,084 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. साथ ही जिले में अब एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 5,500 से अधिक हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शेयर किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले साल 8 नवंबर को गुरुग्राम में एक ही दिन में 964 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद सिर्फ 21 नवंबर को एक ही दिन में 900 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए. 21 नवंबर को 939 लोग पॉजिटिव पाए गए थे.रविवार को 1000 से ज्यादा आए कोरोना के मामलों के बाद अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5549 हो गई है. इन 5549 एक्टिव मरीजों में से 5,165 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. गुरुग्राम में अब तक कुल 70,141 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए हैं, जिनमें से 64,223 लोग ठीक भी हुए हैं. साथ ही 369 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हुई है. रविवार को गुरुग्राम में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई.लगातार चौथे दिन रविवार को जिले में 8000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए. इस हफ्ते की शुरुआत में एक बैठक के दौरान गुड़गांव के उपायुक्त यश गर्ग ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए जिले में अपनाए जा रहे उपायों के बीच टेस्टिंग को ज्यादा बढ़ाने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बड़े पैमाने पर सैंपलिंग की जा रही है.उधर भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.52 लाख नए मामले सामने आने के बाद देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या पहली बार 11 लाख के आंकड़े को पार कर गई. वहीं रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में टीका उत्सव की शुरुआत की और इसे कोविड-19 के खिलाफ दूसरी बड़ी लड़ाई की शुरुआत बताया.