Vikrant Shekhawat : Jun 11, 2021, 04:21 PM
नई दिल्ली। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं के नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh।org।in पर जारी किए गए हैं। 10वीं कक्षा के छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किए गया है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण हरियाणा सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके नतीजे आज घोषित किए गए हैं।
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्टकोविड की दुसरी लहर के चलते परीक्षा नहीं हो पाई थी। 313345 परीक्षार्थी को 10वीं की रेगुलर परीक्षा देनी थी। 11278 परीक्षार्थियों को कंपारटमेंट की परीक्षा देनी थी। बिना परीक्षा के चलते सभी बच्चों को पास किया गया। सभी बच्चे पास होने पर 10वीं का रिज़ल्ट शत-प्रतिशत रहा।आंतरिक मूल्याँकन व प्रैक्टिकल के नंबरों के आधार पर नंबर दिये गए। कंपार्टमैंट परीक्षार्थियों को अन्य उत्तीर्ण अंकों के आधार पर नंबर दिये। कोई बच्चा संतुष्ट नहीं तो वो आगामी परीक्षा में भाग ले सकता है। बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर व सचिव राजीव प्रसाद ने दी जानकारी।पिछले चार सालों का रिज़ल्ट2018 में 51.15 फिसदी बच्चे पास हुये2019 में 57.392020 में 64.592021 में 100इस आधार पर पास किए गए हैं छात्र10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 1,74,956 छात्र और 1,43,417 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल नंबर के आधार पर पास किया गया है। बोर्ड ने सौ फीसदी पास प्रतिशत के साथ 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया है। किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया है।ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट- छात्रों सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh।org।in पर जाए।- होम पेज पर दिए गए 10वीं रिजल्ट 2021 के लिंक कर क्लिक करें।- यहां क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।- यहां अपने रोल नंबर डालकर सबमिट करें।- अब स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।- इसे डाउनलोड कर लें।
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्टकोविड की दुसरी लहर के चलते परीक्षा नहीं हो पाई थी। 313345 परीक्षार्थी को 10वीं की रेगुलर परीक्षा देनी थी। 11278 परीक्षार्थियों को कंपारटमेंट की परीक्षा देनी थी। बिना परीक्षा के चलते सभी बच्चों को पास किया गया। सभी बच्चे पास होने पर 10वीं का रिज़ल्ट शत-प्रतिशत रहा।आंतरिक मूल्याँकन व प्रैक्टिकल के नंबरों के आधार पर नंबर दिये गए। कंपार्टमैंट परीक्षार्थियों को अन्य उत्तीर्ण अंकों के आधार पर नंबर दिये। कोई बच्चा संतुष्ट नहीं तो वो आगामी परीक्षा में भाग ले सकता है। बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर व सचिव राजीव प्रसाद ने दी जानकारी।पिछले चार सालों का रिज़ल्ट2018 में 51.15 फिसदी बच्चे पास हुये2019 में 57.392020 में 64.592021 में 100इस आधार पर पास किए गए हैं छात्र10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 1,74,956 छात्र और 1,43,417 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल नंबर के आधार पर पास किया गया है। बोर्ड ने सौ फीसदी पास प्रतिशत के साथ 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया है। किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया है।ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट- छात्रों सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh।org।in पर जाए।- होम पेज पर दिए गए 10वीं रिजल्ट 2021 के लिंक कर क्लिक करें।- यहां क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।- यहां अपने रोल नंबर डालकर सबमिट करें।- अब स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।- इसे डाउनलोड कर लें।