NavBharat Times : Aug 08, 2020, 08:33 AM
दुबई: दुबई में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास ने केरल में हुए प्लेन क्रैश को लेकर चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर संपर्क कर इस विमान में सवार यात्रियों के परिजन अधिकृत जानकारी और अन्य सहायता पा सकते हैं। शुक्रवार शाम को दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में अबतक 16 लोगों के मौत की सूचना है।
रनवे से नीचे फिसला विमान दो हिस्सों में बंटाबताया जा रहा है कि दुबई से कालीकट आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 1344 में क्रू मेंबर्स के साथ 190 यात्री सवार थे। डीजीसीए के एक बयान में कहा गया है कि रनवे संख्या 10 पर उतरने के बाद बोइंग 737 विमान रनवे के अंत तक चलता रहा और घाटी में गिरकर दो हिस्सों में बंट गया।ये हैं चार आपातकालीन नंबरदुबई में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ अमन पुरी ने कहा कि हम यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं। हमें जब भी इस हादसे से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होगी हम आपके साथ शेयर करेंगे। हमारे हेल्पलाइन +97156 5463903, +971543090572, +971543090572, +971543090575 लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास यात्रियों और उनके परिजनों की हर संभव सहायता के लिए उपलब्ध है।
घायलों को दी जा रही चिकित्सीय सहायतापुरी ने कहा कि हम इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के परिवार वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम संबंधित अधिकारियों से अधिक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। हवाई अड्डे के अधिकारी इस त्रासदी में घायल हुए सभी लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं।भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी जारी किए हेल्पलाइन नंबरकेरल में हुए प्लेन क्रैश को लेकर विदेश मंत्रालय ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ने नंबर 24 घंटे काम करेंगे। जिसमें 1800 118 797, +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905 और एक फैक्स नंबर +91 11 23018158 शामिल है।
रनवे से नीचे फिसला विमान दो हिस्सों में बंटाबताया जा रहा है कि दुबई से कालीकट आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 1344 में क्रू मेंबर्स के साथ 190 यात्री सवार थे। डीजीसीए के एक बयान में कहा गया है कि रनवे संख्या 10 पर उतरने के बाद बोइंग 737 विमान रनवे के अंत तक चलता रहा और घाटी में गिरकर दो हिस्सों में बंट गया।ये हैं चार आपातकालीन नंबरदुबई में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ अमन पुरी ने कहा कि हम यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं। हमें जब भी इस हादसे से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होगी हम आपके साथ शेयर करेंगे। हमारे हेल्पलाइन +97156 5463903, +971543090572, +971543090572, +971543090575 लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास यात्रियों और उनके परिजनों की हर संभव सहायता के लिए उपलब्ध है।
घायलों को दी जा रही चिकित्सीय सहायतापुरी ने कहा कि हम इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के परिवार वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम संबंधित अधिकारियों से अधिक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। हवाई अड्डे के अधिकारी इस त्रासदी में घायल हुए सभी लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं।भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी जारी किए हेल्पलाइन नंबरकेरल में हुए प्लेन क्रैश को लेकर विदेश मंत्रालय ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ने नंबर 24 घंटे काम करेंगे। जिसमें 1800 118 797, +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905 और एक फैक्स नंबर +91 11 23018158 शामिल है।