Vikrant Shekhawat : Nov 17, 2022, 11:48 AM
Hemant Soren News: अवैध खनन मामले में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेशी होगी। ईडी ने हेमंत सोरेन को पूछाताछ के लिए बुलाया है। वहीं सोरेन की पेशी के खिलाफ में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पार्टी के कार्यकर्ता ईडी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इससे पहले हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को ईडी ने बलाया था। उस वक्त उन्होंने व्यस्त कार्यक्रमों की जानकारी देकर पेश होने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 17 नवंबर का समय सवाल-जवाब के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने दिया। मैंने एक पत्र ED को भेजा है: सोरेन ईडी के सामने पेश होने से पहले हेमंत सोरेन ने कहा, ''आज मुझे ED के दफ्तर में जाना है। राज्य में अवैध खनन की जांच ED कर रही है। उस संदर्भ में मुझे तलब किया है। इस संबंध में मैंने एक पत्र ED को भेजा है कि किस प्रकार से 1000 करोड़ के घोटाले का जो जिक्र साहेबगंज जिले से आया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है।''पेशी से पहले हुई बैठकसोरेन की ईडी के सामने पेशी से एक दिन पहले यानी 16 नवंबर को कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर पार्टी विधायकों ने बाठक की। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि वह साथ मिलकर वर्तमान परिस्थिति से लड़ेंगे। इसके बाद देर शाम सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर भी गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई। समन भेजने के पीछे ये हैं मुख्य कारणबता दें, सीएम सोरेन को समन जारी करने का मुख्य कारण उनके विशेष प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा अवैध खनन में शामिल होने और 42 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के अलावा अन्य कई मामले हैं। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में फंसी आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को खान विभाग में पदस्थापित करने के कारणों के अलावा प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के नाम आवंटित दो एके-47 और 60 गोलियों का मिलना शामिल है।