Dainik Bhaskar : Jul 11, 2019, 09:51 AM
पटना. बिहार के लखीसराय जिले में बुधवार देर रात शादी का जश्न मातम में बदल गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे झोपड़ी में बैठे कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। पांच गंभीर रूप से घायल हैं। घटना हलसी ब्लॉक की है। बारात लगने के बाद खाना खाने जा रहे थे सभीहलसी के दुखी मांझी की बेटी की शादी थी। बुधवार रात बारात आई। बाराती और लड़की पक्ष के लोग खाना खाने जा रहे थे। कई लोग सड़क पार कर लड़की के घर पर पहुंच गए। कुछ लोग सड़क किनारे बनी झोपड़ी में बैठे थे, तभी ट्रक बिजली के पोल को तोड़ते हुए झोपड़ी में घुस गया। सात लोगों की मौके पर मौतझोपड़ी में अंदर खाना खा रहे सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मुस्कान नाम की एक बच्ची की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई। गंभीर रूप से घायलों को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, कुछ लोगों का इलाज हलसी पीएचसी में भी किया जा रहा है। मरने वालों में तीन बाराती और पांच लड़की पक्ष के लोग थे। हादसे से गुस्साए लोगों ने लखीसराय सिकंदरा रोड को जाम कर दिया है। एसडीओ मुरली प्रसाद ने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक और ड्राइवर की पहचान की जा रही है।