बॉलीवुड / स्कॉटलैंड में पढ़ाया जाएगा LGBTQ का इतिहास, सोनम लिखती हैं- ये मुझे बहुत खुशी...

स्कॉटलैंड के स्कूल ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कहा है कि अब वहां बच्चों को LGBTQ कम्यूनिटी के इतिहास के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। इससे जुड़ा चैप्टर उनके सिलेबस में शामिल किया जाएगा। अब इस फैसले की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है और इसे सही दिशा में बढ़ाया गया एक कदम बताया जा रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी रिएक्शन सामने आया है।

AajTak : Jul 10, 2020, 04:44 PM
स्कॉटलैंड के स्कूल ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कहा है कि अब वहां बच्चों को LGBTQ कम्यूनिटी के इतिहास के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। इससे जुड़ा चैप्टर उनके सिलेबस में शामिल किया जाएगा। अब इस फैसले की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है और इसे सही दिशा में बढ़ाया गया एक कदम बताया जा रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी रिएक्शन सामने आया है।


स्कॉटलैंड के फैसले का सोनम ने किया स्वागत

View this post on Instagram

Scotland is set to become the first country in the world to introduce LGBTQ+ inclusive lessons to their school curriculum.⁠ ⁠ In 2021, all public schools will receive lessons in issues faced by the LGBTQ+ community such as same-sex marriage, same-sex parenting, homophobia, biphobia, transphobia and the HIV and AIDS epidemic.⁠ ⁠ John Swinney, Deputy First Minister and Education Secretary, praised the historic news.⁠ ⁠ “Scotland is already considered one of the most progressive countries in Europe for LGBTI [lesbian, gay, bisexual, transgender and intersex] equality,” he said in a statement.⁠ ⁠ “I am delighted to announce we will be the first country in the world to have LGBTI inclusive education embedded within the curriculum.”⁠ ⁠ Hit the link in bio to read the full story!

A post shared by GAY TIMES (@gaytimes) on

सोनम कपूर हर मुद्दे पर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। इस बार सोनम ने सोशल मीडिया पर स्कॉटलैंड की तारीफ की है। उन्होंने स्कॉटलैंड के लिए गए बड़े फैसले पर खुशी जाहिर की है। सोनम लिखती हैं- ये मुझे बहुत खुशी दे रहा है। ये बहुत ही शानदार फैसला है। अब बता दें कि ये फैसला इतना बड़ा इसलिए भी है क्योंकि स्कॉटलैंड पहला देश है जिसने LGBTQ का इतिहास बच्चों को पढ़ाने का फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर इस फैसले की खूब तारीफ की जा रही है। हर कोई इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।

लंबे समय नहीं दी हिट फिल्म

याद दिला दें कि सोनम कपूर ने खुद एक ही ऐसी फिल्म में काम किया था। वो फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में देखी गई थीं। फिल्म में दिखाया गया था कि सोनम कपूर एक लड़की से प्यार करती हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ज्यादा सफल नहीं रही थी, लेकिन लोगों ने इस पहल का स्वागत किया था। वर्क फ्रंट पर सोनम को पिछली बार फिल्म जोया फैक्टर में देखा गया था। फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी और दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई थी।