News18 : Sep 24, 2019, 04:49 PM
नई दिल्ली. प्याज (Onion) की कीमतों से परेशान दिल्लीवालों के लिए राहत भरी खबर है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में केंद्र सरकार (Central Government) 22 रुपए किलो की दर से प्याज बेच रही है. 22 रुपए किलो मिल रहे प्याज को खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग लाइन में लगकर प्याज की खरीदारी कर रहे हैं.
मात्र दो सप्ताह पहले तक 20 से 30 रुपए किलो मिलने वाले प्याज की कीमत प्रति किलो 70 से 80 रुपए हो गई है. लगातार बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं. केंद्र सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि कम दरों पर प्याज बेचने के लिए सेलिंग पॉइंट बनाए जाएंगे. इसी के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाके में सरकारी विक्रय केंद्र बनाए गए हैं. यहां से लोग 22 रुपए किलो के हिसाब से प्याज खरीद रहे हैं.प्याज उत्पादक राज्यों में भारी बारिश से फसल को नुकसानप्याज कारोबारियों का कहना है कि देश में ज्यादातर प्याज महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से आता है. वहां भारी बारिश के कारण काफी मात्रा में फसल बर्बाद हो गई है. जिस कारण उन राज्यों से आवक कम हो गई है. इसके अलावा जमाखोरी भी कीमतों में तेजी का प्रमुख कारण है. इसके साथ ही त्योहारी सीजन के कारण भी मांग में तेजी आई है.
मात्र दो सप्ताह पहले तक 20 से 30 रुपए किलो मिलने वाले प्याज की कीमत प्रति किलो 70 से 80 रुपए हो गई है. लगातार बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं. केंद्र सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि कम दरों पर प्याज बेचने के लिए सेलिंग पॉइंट बनाए जाएंगे. इसी के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाके में सरकारी विक्रय केंद्र बनाए गए हैं. यहां से लोग 22 रुपए किलो के हिसाब से प्याज खरीद रहे हैं.प्याज उत्पादक राज्यों में भारी बारिश से फसल को नुकसानप्याज कारोबारियों का कहना है कि देश में ज्यादातर प्याज महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से आता है. वहां भारी बारिश के कारण काफी मात्रा में फसल बर्बाद हो गई है. जिस कारण उन राज्यों से आवक कम हो गई है. इसके अलावा जमाखोरी भी कीमतों में तेजी का प्रमुख कारण है. इसके साथ ही त्योहारी सीजन के कारण भी मांग में तेजी आई है.