Entertainment / प्रेग्नेंट Chahatt Khanna पर पति ने लगाया देवर से अफेयर का आरोप, कहा- किसका है बच्चा?

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) की दो शादियां हो चुकी हैं। पहले पति से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने फरहान मिर्जा से शादी की, लेकिन ये शादी भी न चल सकी। साल 2015 में शुरू हुआ रिश्ता 2018 में टूट गया। दोनों की दो बेटियां हैं। कई मीडिया हाउस से बात करते हुए चाहत ने पति पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि चाहत का अपने देवर से अफेयर है। इसके साथ उन्होंने चाहत को मारा-पीटा भी था।

Vikrant Shekhawat : Jun 03, 2021, 08:44 PM
Entertainment | आम हो या खास हर शख्स की लाइफ में कुछ न कुछ परेशानी होती रहती है। समय-समय पर सेलेब्स अपनी इस परेशानी को लोगों के सामने भी रखते हैं, लेकिन कई बार कुछ बातें ऐसी रहती हैं कि फैंस उन्हें बताने से बचते हैं। वहीं कई बार फैंस सालों बाद ऐसे मामलों पर चुप्पी तोड़ते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ। चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) घरेलू हिंसा और मानसिक परेशानियों का शिकार हो चुकी हैं। निशा रावल की ही तरह चाहत खन्ना ने पति फरहान मिर्जा पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया था।   

टूटी शादी पर बोलीं चाहत खन्ना

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) की दो शादियां हो चुकी हैं। पहले पति से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने फरहान मिर्जा से शादी की, लेकिन ये शादी भी न चल सकी। साल 2015 में शुरू हुआ रिश्ता 2018 में टूट गया। दोनों की दो बेटियां हैं। कई मीडिया हाउस से बात करते हुए चाहत ने पति पर गंभीर आरोप लगाए थे। 

पति ने चाहते पर लगाए थे ऐसे आरोप

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) का कहना है कि वो अपने भाई से चाहत का नाम जोड़ते थे। उनका कहना था कि चाहत का अपने देवर से अफेयर है। इसके साथ उन्होंने चाहत को मारा-पीटा भी था। यही नहीं एक्ट्रेस ने फरहान मिर्जा पर कई और शर्मनाक चीजें करने का आरोप लगाया था। 

पति लगाता था गंदे-गंदे आरोप

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने कहा था, 'मेरी दोनों ही प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या ये बच्चा उनका है या नहीं? दूसरे बेबी की डिलीवरी से एक दिन पहले उन्होंने घर से बाहर निकाल दिया था। डिलीवरी के चार दिन बाद भी उन्होंने ऐसा ही किया।'

चाहत को मारा करता था पति

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने आगे कहा, 'वो बार-बार घर से निकल जाने के लिए कहते थे। वो मुझे भी मारते थे। हर दूसरे दिन मेरा नाम किसी और शख्स से जोड़ा जाता था। उनका कहना था कि मेरा उनके भाई के साथ अफेयर है। वो मुझे बच्चों के साथ बाहर जाने से भी रोकते थे। उन्हें ऐसा लगता था कि शायद मैं बच्चों को छोड़कर चली जाऊंगी।'

पीछा करते थे फरहान

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ये भी बताती हैं, 'मैं जहां कहीं भी जाती थी वो मेरा पीछा करते थे। एक कमरे से दूसरे कमरे में भी वो मेरे पीछे जाते थे। एक रात में कोई किसी को छोड़ने का फैसला नहीं लेता है। मुझे भी डर लगता था कि लोग क्या कहेंगे। मुझे लगता था कि लोग कहेंगे कि मेरी दूसरी शादी भी नहीं चली।'

...लेना पड़ा फैसला

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने साथ ही कहा, 'किसी भी महिला के लिए ये आसान नहीं होता है। उसे कई चीजें हर लेवल पर देखनी पड़ती है। लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं। एक सैचुरेशन आ जाता है, जब इंसान को फैसला लेना पड़ता है। मेरा सैचुरेशन आ गया था। इसलिए मैंने फरहान से अलग होने का फैसल लिया।'