बॉलीवुड / मैंने खुद को शीशे में देखना बंद कर दिया था, एक्ट्रेस विद्या बालन ने सुनाया पूरा किस्सा

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एक मलयालम फिल्म साइन की थी और उन्हें उस फिल्म से बिना बताए निकाल दिया गया था। एक्ट्रेस ने बताया- ‘मेरे पेरेंट्स उस प्रोड्यूसर के पास गए थे मेरे साथ। तब उस प्रोड्यूसर ने कुछ क्लिप्स फिल्म से चलाए थे औऱ मेरे पेसेंट्स के सामने कहा था- ‘आप देखकर बताएं क्या ये लगती है हिरोइन किसी एंगल से?’ मेरे अंदर कुछ बुझ गया था। उसने कहा कि इसे हम तो लेने के फेवर में ही नहीं थे।

Jansatta : Apr 04, 2020, 02:31 PM
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की जर्नी स्ट्रगल भरी रही है। शुरुआती दौर में विद्या को काफी ‘बॉडीशेम’ किया गया। उनके वजन को लेकर अकसर उन्हें क्रिटिसाइट किया जाता रहा। तो वहीं उनके ड्रेसिंग सेंस पर भी लोगों ने सवाल खड़े किया। शुरुआत में विद्या इन बातों को दिल पर लेती थीं। लेकिन अब उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं? विद्या बालन बताती हैं कि अब उन्हें जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके वजन या कपड़ों के बारे में क्या कहते हैं, सिर्फ खुद से प्यार करना जरूरी है।

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एक मलयालम फिल्म साइन की थी और उन्हें उस फिल्म से बिना बताए निकाल दिया गया था। एक्ट्रेस ने बताया- ‘मेरे पेरेंट्स उस प्रोड्यूसर के पास गए थे मेरे साथ। तब उस प्रोड्यूसर ने कुछ क्लिप्स फिल्म से चलाए थे औऱ मेरे पेसेंट्स के सामने कहा था- ‘आप देखकर बताएं क्या ये लगती है हिरोइन किसी एंगल से?’ मेरे अंदर कुछ बुझ गया था। उसने कहा कि इसे हम तो लेने के फेवर में ही नहीं थे। वो तो डायरेक्टर ने फोर्स किया था। इसबात को सुन कर मैं टूट गई थी। कई महीनों तक शायद 6-8 महीनों तक मैंने अपना चेहरा आइने में नहीं देखा था।’

एक्ट्रेस ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया था- अपने पहले ऑडिशन के समय मैं कॉलेज में थी और पोस्टर में इस बात की घोषणा थी कि एक सीरियल बनने वाला है जिसके लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं। वह ऑडिशन मैंने दिया जिसमें मैं सलेक्ट भी हो गई। लेकिन वह शो ऑनएयर हुआ ही नहीं। एक्ट्रेस बताती हैं- ‘इसके लिए मैंने अपनी मार्किट में लोकल शादी वाले फोटोग्राफर से फोटो खिंचवाई थी। शादी वाले कपड़े पहन कर।’

एक्ट्रेस ने बताया -’11 बजे मैं सुबह ऑडिशन के लिए पहुंची थी और 7 बजे शाम को मेरा नंबर आया। लेकिन वह शो कभी भी आया ही नहीं।मेरे पेरेंट्स को लगा कि ये भूत अब मेरे सिर से उतर जाएगा। लेकिन इसके बाद ‘हम 5′ आया। इसके लिए मैं सलेक्ट हो गई।’