मनोरंजन / उम्मीद है कि हमेशा मानदंडों को चुनौती दूंगी व प्रतिभाओं को मंच प्रदान करूंगी: एकता

निर्माता एकता कपूर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने का वीडियो शेयर कर लिखा, "मैं सम्मान के इस बैज को...अपनी ताकत के स्तंभों...मां, तुषार, लाकू, रवि और पापा को समर्पित करना चाहती हूं।" उन्होंने लिखा, "मुझे उम्मीद है...मैं हमेशा इससे बेहतर करूंगी...मानदंडों को चुनौती दूंगी...प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच दूंगी...जिसके वे सच में हकदार हैं।"

एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी इंडस्ट्री की क्वीन और निर्माता एकता कपूर को आज यानी 8 नवंबर को चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्मश्री पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एकता कपूर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार दिया। एकता को फिल्म और डिजिटल प्लेटफॉर्म में अपने अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान एकता कपूर के साथ उनके पिता जितेंद्र मौजूद थे। एकता कपूर ने पद्मश्री मिलने के बाद एक साथ कई ट्वीट किए। इस दौरान उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और अपने पुरस्कार को अपनी मां शोभा और पिता जितेंद्र को समर्पित किया।

एकता ने लिखा, ‘परफॉर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में मेरे विनम्र योगदान के लिए चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करना सम्मान की बात है। यह एक अविश्वसनीय क्षण है और बड़े गर्व की बात है। मैं सम्मान के इस बैज को अपनी ताकत के दो स्तंभ-मेरी मां और पापा को समर्पित करना चाहती हूं। उन्होंने पूरे मन से मुझ पर विश्वास किया और आज जो मैं हूं, यह उनकी वजह से है।’

इसके आगे एकता ने लिखा, ‘मैं सच में मुझे मिलने वाले प्यार और प्रशंसा से अभिभूत हूं। मैं अपने परिवार, दोस्तों, बालाजी टेलीफिल्म्स में अपनी टीम और सबसे महत्वपूर्ण दर्शकों को मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।'

एकता ने आखिर में लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि मैं हमेशा इससे बेहतर करूंगी, मानदंडों को चुनौती दूंगी, प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच दूंगी जिसके वे सच में हकदार हैं और गर्व के साथ उस देश के लिए कुछ करूंगी जिसने मेरी महत्वाकांक्षा और सपनों को पहचान दी है।’

इस बार 10 हस्तियों को पद्म भूषण, 102 हस्तियों को पद्म श्री और 7 हस्तियों को पद्म विभूषण अवॉर्ड मिला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सभी को ये सम्मान मिला। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

देश के चौथे सर्वोच्च नगारिक सम्मान पद्मश्री अवॉर्ड एकता कपूर के अलावा कंगना रणौत, अदनान सामी और करण जौहर को भी दिया गया है। वहीं, गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।