बिज़नेस / मेरा जन्म यमन में हुआ था, मेरे पिता हमेशा कहते थे कि मुझमें अरबी खून है: मुकेश अंबानी

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कतर इकोनॉमिक फोरम में पश्चिम एशिया (मिडल ईस्ट) से अपने जुड़ाव को लेकर कहा है, "मेरा जन्म यमन में हुआ था...क्योंकि मेरे पिता एक युवा भारतीय के रूप में यमन गए थे...वह हमेशा कहते थे कि मुझमें अरबी खून है।" उन्होंने आगे कहा, "सभी अरब देशों और भारत के बीच का रिश्ता सदियों पुराना है।"

Vikrant Shekhawat : Jul 05, 2021, 07:05 AM
नई दिल्ली: कतर इकोनॉमिक फोरम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने और अरब देश के रिश्ते की बात की। उन्होंने कहा कि, “मेरे ख्याल से मैं यमन में पैदा हुआ क्योंकि मेरे पिता एक नौजवान भारतीय की तरह यमन गए थे।

उन्होंने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनके अंदर अरबी खून है। उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि, ” वो (पिता) हमेशा कहा करते थे कि मेरे अंदर अरबी खून है।” उन्होंने आगे कहा कि, ” हमें भारत और तमाम अरब देशों के बीच रिश्तों की एहमियत पता है।”

मालूम हो कि 19 अप्रैल 1957 में मुकेश अंबानी का जन्म यमन के अदन में हुआ था। मुकेश अंबानी के पास आज 2,718 अरब से ज्यादा की संपत्ति है। बता दें मुकेश अंबानी देश के पहले और एकमात्र ऐसे कारोबारी हैं, जिन्हें Z प्लस सिक्योरिटी दी गई है. जो कि देश की सबसे उच्चतम स्तर की सुरक्षा सेवा है। अमेरिका की टाइम मैग्जीन ने मुकेश अंबानी को 2019 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था।