Vikrant Shekhawat : Jan 22, 2021, 12:38 PM
नई दिल्ली: आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने नोटिफिकेशन जारी कर अपने कस्टमर्स को केवाईसी (KYC) अपडेट कराने के लिए कहा है। बैंक ने ग्राहकों को बताया है कि जल्द से जल्द केवाईसी अपडेट करा लें, वरना बैंकिंग सेवाएं बंद हो सकती हैं। बैंक की तरफ से जारी एक सूचना में कहा गया है कि ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं को बिना किसी परेशानी के जारी रखने के लिए 31 मार्च 2021 तक केवाईसी अपडेट कराना होगा।कहां जमा कर सकते हैं केवाईसी डॉक्यूमेंटआईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने सूचना में बताया है कि ग्राहक अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट होम ब्रांच या अपने निकटतम आईडीबीआई शाखा में जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही बैंक ने यह भी साफ किया है कि ग्राहकों को इसके अलावा केवाईसी कराने की कोई सुविधा नहीं दी गई है।केवाईसी के लिए देने होंगे ये डॉक्यूमेंटआईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने नोटिफिकेशन में बताया है कि केवाईसी के लिए ग्राहकों को पैन कार्ड या फॉर्म 60 जमा करना होगा। इसके अलावा पहचान और एड्रेस प्रूफ के लिए ग्राहक पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड या आधार कार्ड जमा करा सकते हैं। पहचान के लिए ग्राहकों को कोई एक डॉक्यूमेंट जमा कराना होगा। इसके साथ ही एक पासपोर्ट साइज की फोटो भी देनी होगी।यहां से हासिल कर सकते हैं ज्यादा जानकारीअगर आपको केवाईसी को लेकर कोई कन्फ्यूजन है तो अधिक जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbi.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक होम ब्रांच या कस्टमर केयर नंबर 1800-209-4324, 1800-22-1070 या 022-67719100 पर संपर्क कर सकते हैं।बैंक ने ग्राहकों को दी सूचनाआईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने केवाईसी के लिए ग्राहकों को सूचित कर दिया है। बैंक ने एमएमएस, ईमेल और लेटर के जरिए केवाईसी अपडेट कराने की जानकारी दी है।क्या होता है केवाईसी (KYC)रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की ओर से केवाईसी (KYC) को अनिवार्य कर दिया गया है और किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए यह जरूरी होता है। केवाईसी के जरिए बैंक अपने कस्टमर की पूरी जानकारी जमा करते हैं, जिसके लिए ग्राहकों को अपनी पहचान और एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट जमा कराना होता है।