IPL 2022 / अगर आज जीती आरसीबी तो होगा कमाल, आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 2 टीमें कर पाईं है ऐसा

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के जरिए हमें सीजन-15 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम मिलेगी। हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में अब इन दोनों टीमों के पास फाइनल में जगह बनाने का यह आखिरी मौका है।

RCB IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के जरिए हमें सीजन-15 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम मिलेगी। हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में अब इन दोनों टीमों के पास फाइनल में जगह बनाने का यह आखिरी मौका है। अगर आज के मुकाबले में आरसीबी जीत दर्ज करती है तो वह आईपीएल के इतिहास में मात्र ऐसी तीसरी टीम बनेगी जो प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची हो।

आरसीबी के लिए कठिन रही है आईपीएल 2022 की राह

फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2022 की राह आसान नहीं रही है। टीम ने लीग स्टेज के 14 में से 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। आखिरी लीग मैच जीतने के बाद भी टीम का प्लेऑफ का टिकट खराब नेट रन रेट की वजह से पक्का नहीं था। आरसीबी की उम्मीदें मुंबई इंडियंस से थी और रोहित शर्मा की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कराया। बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर रहते हुए नॉकआउट स्टेज में पहुंची है। 

लीग स्टेज का अंत प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर रहते हुए फाइनल तक का सफर अभी तक सिर्फ दो टीमों ने किया है। 2012 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और 2021 में इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स ऐसा करने में कामयाब रही है, मगर हम आपको यह भी बता दें कि यह दोनों टीमें उस सीजन खिताब नहीं जीत पाई थी।

आईपीएल फाइनल का लेखा जोखा

- प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहने वाली टीमों के बीच 8 बार हुआ है फाइनल

- चार बार तीसरे पायदान पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंची है

- दो बार चौथे नंबर पर रहते हुए टीम ने फाइनल खेला है।

आईपीएल फाइनल रिकॉर्ड

2021 - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल खेली थी)

2020 - मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (दोनों टीमें टॉप 2 पर थीं)

2019 - मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (दोनों टीमें टॉप 2 पर थीं)

2018 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (दोनों टीमें टॉप 2 पर थीं)

2017 - मुंबईय़ इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे जाएंट्स (दोनों टीमें टॉप 2 पर थीं)

2016 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच तीसरे पायदान पर रहते हुए फाइन पहुंचा और खिताब जीता)

2015 - मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (दोनों टीमें टॉप 2 पर थीं)

2014 - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (दोनों टीमें टॉप 2 पर थीं)

2013 - मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (दोनों टीमें टॉप 2 पर थीं)

2012 - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (सीएसके चौथे पायदान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची थी)

2011 - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (दोनों टीमें टॉप 2 पर थीं)

2010 - मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके तीसरे पायदान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची थी)

2009 - डेक्कन चार्जर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी तीसरे पायदान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची थी)

2008 - राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके तीसरे पायदान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची थी)