Vikrant Shekhawat : Oct 23, 2022, 04:05 PM
Diwali 2022: दिवाली (Diwali) रोशनी के त्योहार के रूप में जाना जाता है. दिवाली के दिन हर कोई अपने घर को अच्छे से सजाकर रखता है और घर में कई तरह की लाइटिंग भी लोगों की ओर से की जाती है. वहीं दिवाली के दौरान लोग खरीदारी करना भी काफी शुभ मानते हैं. इसके साथ ही दिवाली की रात लोग पटाखे भी खूब जलाए जाते हैं. भारत में लोग दिवाली की रात पटाखे फोड़कर खुशियां मनाते हैं. हालांकि अब भारत सरकार ने पटाखों को लेकर एक चेतावनी भी दी है.कई जगहों पर बैन है पटाखेदिवाली पर पटाखे जहां खुशियां मनाने के लिए फोड़े जाते हैं तो वहीं पटाखों से जान-माल की हानि भी हो सकती है. इसकी देखते हुए कई जगहों पर पटाखे बैन है. साथ ही भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने भी पटाखों को लेकर हिदायत दी है.दंडनीय अपराधरेल मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट कर पटाखों को लेकर चेतावनी दी गई है. रेल मंत्रालय ने कहा है कि ट्रेन में यात्रा करते वक्त अपने साथ पटाखे न लेकर जाएं. ट्रेन में अपने साथ पटाखे लेकर यात्रा करना दंडनीय अपराध है.हो सकती है सजाइस ट्वीट में रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि रोशनी का त्योहार सावधानी से मनाएं. ट्रेन में पटाखे या ज्वलनशील सामान न ले जाएं, यह दंडनीय अपराध है. बता दें कि पटाखों से किसी दूसरे को भी नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में ट्रेन से पटाखे लेकर यात्रा करना अपराध है और सजा भी हो सकती है.