Vikrant Shekhawat : Apr 29, 2022, 09:36 AM
बागपत में पुराने कस्बे के कुरैशियान मोहल्ले में अवैध रूप से स्लाटर हाउस चल रहा था। गुरुवार को सीओ ने कोतवाली पुलिस और पीएसी के साथ छापा मारकर करीब 500 पशुओं की खाल और 80 पशु बरामद किए गए है। पुलिस को देखकर भाग रहे आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो छतों से ईंटें भी फेंकी गई। पुलिस ने दस से ज्यादा लोगों को पकड़ा है। देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।
बागपत के पुराने कस्बे में लगातार अवैध पशु कटान की शिकायत एसपी को मिल रही थी। दो महीने पहले कोतवाली पुलिस से छापा लगवाकर काफी पशुओं को पकड़वाया गया था। इसके बावजूद अब दोबारा से अवैध पशु कटान शुरू हो गया था। इसकी सूचना एसपी नीरज कुमार जादौन के पास पहुंची। उनके निर्देश पर सीओ अनुज मिश्रा ने गुरुवार की शाम कोतवाली पुलिस व पीएसी को साथ लेकर कुरैशियान मोहल्ले में छापा मारा। मौके पर स्थिति को देखकर पुलिस भी चौंक गई। हाजी इस्माइल व हाजी इनाम के घेरों में अवैध रूप से स्लाटर हाउस चलाया जा रहा था। दोनों जगहों से पुलिस ने भैंसों की 500 से ज्यादा खाल बरामद की, जिनका कटान करके मीट सप्लाई कर दिया गया था। खालों को वाहनों में भरा जा रहा था। इसके अलावा करीब 80 पशुओं को काटने की तैयारी हो रही थी। पुलिस को देखकर कटान करने वाले लोग भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करके दस से ज्यादा को पकड़ लिया। कुछ लोगों ने पुलिस पर ईंटें भी फेंकी। पुलिस ने हाजी इस्माइल व हाजी इनाम समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इनको पकड़ने के लिए पुलिस लगी है।
खाल व मीट की जांच के लिए सैंपल लियापशुपाल विभाग से सीवीओ डा. रमेश चंद्रा और चिकित्सक मौके पर पहुंचे। खाल और मांस के टुकड़ों की जांच के लिए सैंपल लिया गया, ताकि पता लग सके कि गोवंश का कटान तो नहीं किया जा रहा था। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि गोवंश का कटान भी रात में किया जाता है।
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, एसपी ने जांच शुरू कराईइस पूरे मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है। पुलिस की सख्ती के बाद भी इतने बड़े स्तर पर अवैध पशु कटान कैसे हो रहा था। इसे लेकर पुलिस पर भी मिलीभगत के आरोप लगे है। कोतवाली के कई सिपाहियों पर पशु तस्करों व अवैध पशु कटान करने वालों के लिए मुखबिरी करने का आरोप भी लग रहा है। इसे एसपी ने खुद भी गंभीरता से लिया है और इस मामले में जांच बैठा दी गई है। इसके अलावा लोगों ने पुलिस को बताया कि जाहिद नाम का व्यक्ति भी इस पूरे खेल में शामिल है।
बच्चों को बनाया सहारा, पुलिसकर्मी गए तो ईंट फेंकीजब पुलिस ने छापा मारा तो अवैध पशु कटान करने वाले खुद भाग गए। पुलिस ने पीछा यिका तो बच्चों को उनके सामने भेज दिया, जो पशु लेकर जाने लगे। पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया तो छत से ईंटें फेंकी गई।
पुलिस ने पुराने कस्बे में छापा मारकर काफी बड़ी संख्या में खाल और पशुओं को बरामद किया है। इस मामले में अगर पुलिस की लापरवाही या मिलीभगत मिलती है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच शुरू करा दी गई है। अवैध पशु कटान में शामिल किसी को नहीं बख्शा नहीं जाएगा। - नीरज कुमार जादौन, एसपी
बागपत के पुराने कस्बे में लगातार अवैध पशु कटान की शिकायत एसपी को मिल रही थी। दो महीने पहले कोतवाली पुलिस से छापा लगवाकर काफी पशुओं को पकड़वाया गया था। इसके बावजूद अब दोबारा से अवैध पशु कटान शुरू हो गया था। इसकी सूचना एसपी नीरज कुमार जादौन के पास पहुंची। उनके निर्देश पर सीओ अनुज मिश्रा ने गुरुवार की शाम कोतवाली पुलिस व पीएसी को साथ लेकर कुरैशियान मोहल्ले में छापा मारा। मौके पर स्थिति को देखकर पुलिस भी चौंक गई। हाजी इस्माइल व हाजी इनाम के घेरों में अवैध रूप से स्लाटर हाउस चलाया जा रहा था। दोनों जगहों से पुलिस ने भैंसों की 500 से ज्यादा खाल बरामद की, जिनका कटान करके मीट सप्लाई कर दिया गया था। खालों को वाहनों में भरा जा रहा था। इसके अलावा करीब 80 पशुओं को काटने की तैयारी हो रही थी। पुलिस को देखकर कटान करने वाले लोग भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करके दस से ज्यादा को पकड़ लिया। कुछ लोगों ने पुलिस पर ईंटें भी फेंकी। पुलिस ने हाजी इस्माइल व हाजी इनाम समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इनको पकड़ने के लिए पुलिस लगी है।
खाल व मीट की जांच के लिए सैंपल लियापशुपाल विभाग से सीवीओ डा. रमेश चंद्रा और चिकित्सक मौके पर पहुंचे। खाल और मांस के टुकड़ों की जांच के लिए सैंपल लिया गया, ताकि पता लग सके कि गोवंश का कटान तो नहीं किया जा रहा था। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि गोवंश का कटान भी रात में किया जाता है।
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, एसपी ने जांच शुरू कराईइस पूरे मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है। पुलिस की सख्ती के बाद भी इतने बड़े स्तर पर अवैध पशु कटान कैसे हो रहा था। इसे लेकर पुलिस पर भी मिलीभगत के आरोप लगे है। कोतवाली के कई सिपाहियों पर पशु तस्करों व अवैध पशु कटान करने वालों के लिए मुखबिरी करने का आरोप भी लग रहा है। इसे एसपी ने खुद भी गंभीरता से लिया है और इस मामले में जांच बैठा दी गई है। इसके अलावा लोगों ने पुलिस को बताया कि जाहिद नाम का व्यक्ति भी इस पूरे खेल में शामिल है।
बच्चों को बनाया सहारा, पुलिसकर्मी गए तो ईंट फेंकीजब पुलिस ने छापा मारा तो अवैध पशु कटान करने वाले खुद भाग गए। पुलिस ने पीछा यिका तो बच्चों को उनके सामने भेज दिया, जो पशु लेकर जाने लगे। पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया तो छत से ईंटें फेंकी गई।
पुलिस ने पुराने कस्बे में छापा मारकर काफी बड़ी संख्या में खाल और पशुओं को बरामद किया है। इस मामले में अगर पुलिस की लापरवाही या मिलीभगत मिलती है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच शुरू करा दी गई है। अवैध पशु कटान में शामिल किसी को नहीं बख्शा नहीं जाएगा। - नीरज कुमार जादौन, एसपी