Dainik Bhaskar : Aug 30, 2019, 01:33 PM
पुड्डुचेरी. केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को सरकार 5000 रुपए इनाम में देगी। यह देश में पहली बार है, जब इस प्रकार की व्यवस्था लागू की गई है। पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने बुधवार को विधानसभा में 2019-20 का बजट पेश किया। बजट में उन्होंने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा- योजना को लागू करने के लिए दिशा निर्देश जल्द ही अधिसूचित किए जाएंगे।
सरकार इस योजना में फर्स्ट रेस्पॉन्डर व्हीकल भी लॉन्च करेगी। ये गाड़ियां मोटरसाइकिलें होंगी। इन्हें चलाने वालों को इमरजेंसी मेडिकल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि वे घटनास्थल पर समय से पहुंच सकें और पीड़ित को प्राथमिक उपचार के साथ ही अस्पताल तक ले जाएं।तकनीक से लेस होंगे फर्स्ट रेस्पॉन्डर व्हीकलसरकार दुर्घटना के शिकार लोगों को कम से कम समय में अस्पताल पहुंचाना चाहती है। ये मोटरसाइकिलें भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेहतर रिजल्ट देंगी। पीड़ित वाहनों का आसानी से पता लगा सकें, इसके लिए इसे तकनीकि रूप से तैयार किया गया है।
सरकार इस योजना में फर्स्ट रेस्पॉन्डर व्हीकल भी लॉन्च करेगी। ये गाड़ियां मोटरसाइकिलें होंगी। इन्हें चलाने वालों को इमरजेंसी मेडिकल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि वे घटनास्थल पर समय से पहुंच सकें और पीड़ित को प्राथमिक उपचार के साथ ही अस्पताल तक ले जाएं।तकनीक से लेस होंगे फर्स्ट रेस्पॉन्डर व्हीकलसरकार दुर्घटना के शिकार लोगों को कम से कम समय में अस्पताल पहुंचाना चाहती है। ये मोटरसाइकिलें भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेहतर रिजल्ट देंगी। पीड़ित वाहनों का आसानी से पता लगा सकें, इसके लिए इसे तकनीकि रूप से तैयार किया गया है।