देश / आज के आगे नहीं बढ़ाई जाएगी आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा: सरकार

वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव तरुण बजाज ने शुक्रवार को बताया कि आकलन वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को 31 दिसंबर 2021 से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। बकौल बजाज, "अभी तक 5.62 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गए हैं...शुक्रवार को ही दोपहर 3 बजे तक 20 लाख से अधिक रिटर्न भरे गए हैं।"

Vikrant Shekhawat : Dec 31, 2021, 06:25 PM
नई दिल्ली: आयकर रिटर्न फाइल करने की आज अंतिम तारीख है। आज रात 12 बजे तक का लोगों के पास समय है कि वो अपनी ITR फाइल कर दें। उसके बाद आईटीआर फाइल करने पर पेनल्टी लगेगी। इस बीच रेवेन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आयकर रिटर्न की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पहले भी कई बार तारीख को बढ़ा चुके हैं, ऐसे में अब तारीख को आगे बढ़ाने का कोई उचित कारण नहीं नजर आता।

आज-आज में 20 लाख से ज्यादा रिटर्न हो चुकी हैं फाइल

तरुण बजाज ने बताया कि अभी तक आईटीआर फाइल करने का काम सुचारू रूप से चल रहा है। दोपहर 3 बजे तक कुल 5.62 करोड़ रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं। तरुण बजाज ने बताया कि सिर्फ आज-आज में 20 लाख से ज्यादा रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं। तरुण बजाज के मुताबिक, इस साल 60 लाख और रिटर्न दाखिल किए गए थे।

सभी लोग भर दें आईटीआर- आयकर विभाग

आयकर विभाग ने ट्वीट कर ये जानकारी भी दी है कि सुबह 10.30 से 11.30 बजे के बीच करीब 1 घंटे में 2.15 लाख रिटर्न फाइल किए गए हैं और इस तरह से आज सुबह शाम चार बजे तक 5.62 करोड़ आयकर रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं। आयकर विभाग ने बचे हुए करदाताओं से अपील की है कि वो भी आज अपना आईटीआर फाइल कर दें।

जान लीजिए पेनल्टी किस हिसाब से लगेगी

आपको बता दें कि 2021-22 फाइनेंशियल ईयर के लिए आईटीआर फाइल करने की आज अंतिम तारीख है और अगर आज 12 बजे तक किसी ने आईटीआर फाइल नहीं की तो उसे 5000 रुपए की पेनल्टी भरनी होगी। अगर आपने 31 मार्च 2022 के बाद 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए आयकर रिटर्न भरा तो 10,000 रुपये पेनल्टी भरनी होगी। यदि 5 लाख रुपये से आय कम है तो 1000 रुपये पेनल्टी भरनी होगी।