कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 13,154 नए मामले सामने आए, कल से 46% अधिक

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 13,154 नए कोविड-19 के मामले और 268 मौतें दर्ज हुई हैं। यह देश में 9,195 मामलों और 302 मौतों की सूचना के एक दिन बाद आया है। देश में 82,402 एक्टिव केस हैं। 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक कुल 961 ओमाइक्रोन मामले सामने आए हैं।

Vikrant Shekhawat : Dec 30, 2021, 10:38 AM
नई दिल्ली: ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों के बीच देश में कोरोना के दैनिक मामलों ने भी रफ्तार पकड़ ली है और पिछले 48 घंटे के अंदर ही कई राज्यों में यह आंकड़ा दोगुना हो गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड 13 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो कि बीते 7 हफ्तों में सबसे ज्यादा हैं। 

हिन्दुस्तान टाइम्स द्वारा इकट्ठा किए गए डेटा के मुताबिक, कुल दैनिक मामलों में सबसे बड़ा हिस्सेदार महाराष्ट्र है, जहां एक दिन में कोरोना के 3900 नए केस आए हैं। वहीं, इसके बाद केरल में 2846, पश्चिम बंगाल में 1089 और दिल्ली में 923 मामले आए हैं। डेटा के मुताबिक, भारत में बुधवार को कुल 12 हजार 987 नए मामले दर्ज किए गए जो कि 10 नवंबर के बाद से अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है, जब देश में 13 हजार 148 केस आए थे।

वहीं, मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामले 9 हजार 155 थे और सोमवार को सिर्फ 6 हजार 1399 मामले।

माना जा रहा है कि कोरोना के मामलों में ये तेजी से बढ़ोतरी के पीछे ओमिक्रॉन वैरिएंट है। बुधवार को देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की संख्या भी बढ़कर 961 हो गई है। इनमें से 180 केस बीते 24 घंटे में आए हैं। वहीं, ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों में से कुल 320 अब तक ठीक हो गए हैं।