IND vs SL / विराट के शतक के साथ इंडिया ने जीता साल का पहला वनडे, श्रीलंका को 67 रन से हराया

विराट कोहली (87 गेंदों पर 113 रन ) के शतक के दम पर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के साल का पहला वनडे जीत लिया है। टीम ने श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 67 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) ने 47वां वनडे अर्धशतक बनाया।

Vikrant Shekhawat : Jan 10, 2023, 09:34 PM
IND vs SL: विराट कोहली (87 गेंदों पर 113 रन ) के शतक के दम पर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के साल का पहला वनडे जीत लिया है। टीम ने श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 67 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 45वां वनडे शतक बनाया। घर में चार साल बाद कोहली के बल्ले से शतक आया है। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) ने 47वां वनडे अर्धशतक बनाया। जबकि शुभमन गिल (70 रन) ने 5वीं फिफ्टी जमाई। केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया।

कसुन रजिथा ने तीन विकेट लिए। धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका,​​​ ​​दिलशान मदुशंका और चमिका करुणारत्ने को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी में श्रीलंका की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी। उसके कप्तान दसुन शनाका (108) ने दूसरा वनडे शतक जमाया। लंकाई टीम के ओपनर पथुम निसंका (72 रन) ने अर्धशतक जमाया। जबकि धनंजय डी सिल्वा 47 रन बनाकर आउट हुए।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट उमरान मलिक ने लिए।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

पहला: मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर की 5वीं बॉल पर अविष्का फर्नांडो को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।

दूसरा : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने कुसल मेंडिस को बोल्ड कर दिया।

तीसरा : 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर उमरान मलिक ने चरिथ असलंका को विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच कराया।

चौथा : 25वें ओवर की 5वीं बॉल पर धनंजया डी सिल्वा को मोहम्मद शमी ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया।

पांचवां : उमरान मलिक ने 31वें ओवर में पथुम निसंका को अक्षर पटेल के हाथों मिडविकेट की दिशा में कैच कराया।

छठा : वनिंदु हसरंगा को चहल ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।

सातवां : दुनिथ वेलालगे (शून्य) को उमरान मलिक ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

आठवां : पंड्या ने 38वें ओवर में करुणारत्ने को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।

भारत ने दिया 374 का टारगेट, विराट का 45वां शतक

भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 45वां वनडे शतक बनाया। घर में चार साल बाद कोहली के बल्ले से शतक आया है। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) ने 47वां वनडे अर्धशतक बनाया। जबकि शुभमन गिल (70 रन) ने 5वीं फिफ्टी जमाई। केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया।

कसुन रजिथा ने तीन विकेट लिए। धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका,​​​ ​​दिलशान मदुशंका और चमिका करुणारत्ने को एक-एक विकेट मिला।

रोहित-गिल के बीच शतकीय साझेदारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही है। ओपनर रोहित शर्मा ने 47वीं फिफ्टी जड़ी। शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जमाया। दोनों ने 118 गेंद में 143 रन जोड़े।

रोहित ने 27वीं बार ओपनिंग करते हुए 100+ की पार्टनरशिप की है। वे 18 बार शिखर धवन, 5 बार केएल राहुल और 3 बार अजिंक्य रहाणे के साथ भी 100 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट...

पहला : 20वें ओवर की चौथी गेंद पर शनाका ने गिल को LBW कराया।

दूसरा : 24वें ओवर की पहली बॉल पर मदुशंका ने बोल्ड कर दिया।

तीसरा : धनंजया डी सिल्वा ने 30वें ओवर की पहली बॉल पर श्रेयस अय्यर को अविष्का फर्नांडो के हाथों कैच कराया।

चौथा : कसुन रजिथा ने केएल राहुल को बोल्ड कर दिया।

पांचवां : कसुन रजिथा की बॉल पर हार्दिक पंड्या वनिंदु हसरंगा को लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे। हार्दिक ने 14 बॉल पर 12 रन बनाए।

छठवां : अक्षर पटेल 48वें ओवर में करुणारत्ने की बॉल पर अविष्का फर्नांडो को कैच दे बैठे।

सातवां : रजिथा की बॉल पर विकेट के पीछे मेंडिस के हाथों कैच आउट हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंकाः पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।