IND vs SL / श्रीलंका से 27 साल बाद हारी टीम इंडिया वनडे सीरीज, तीसरे मैच में बुरी तरह फेल हुई भारतीय बल्लेबाजी

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा है. कोलंबो में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया की बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई नतीजा उसने श्रीलंका से सीरीज 0-2 से गंवा दी. श्रीलंका के 248 रनों के जवाब में टीम इंडिया 138 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम सिर्फ 26.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. ये हार इसलिए भी बड़ी है क्योंकि भारत ने पूरे 27 साल के बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवाई है.

Vikrant Shekhawat : Aug 07, 2024, 08:40 PM
IND vs SL: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा है. कोलंबो में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया की बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई नतीजा उसने श्रीलंका से सीरीज 0-2 से गंवा दी. श्रीलंका के 248 रनों के जवाब में टीम इंडिया 138 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम सिर्फ 26.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. ये हार इसलिए भी बड़ी है क्योंकि भारत ने पूरे 27 साल के बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवाई है. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 1997 में श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवाई थी लेकिन अब ये सिलसिला भी खत्म हो गया है.

तीसरे वनडे में भी फेल हुए बल्लेबाज

कहने को टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं लेकिन श्रीलंका की स्पिन फ्रेंडली पिच पर रोहित शर्मा के अलावा कोई बैट्समैन अपना दम नहीं दिखा सका. तीसरे मैच की बात करें तो शुभमन गिल महज 6 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली भी 20 रन बना सके. ऋषभ पंत को वनडे सीरीज में पहली बार मौका मिला वो 6 ही रन बना पाए. श्रेयस अय्यर 8, अक्षर पटेल 2 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग ने 15 रन बनाए. शिवम दुबे 9 ही रनों का योगदान दे पाए. शुभमन गिल के अलावा सभी बल्लेबाज स्पिनर्स का शिकार हुए.

श्रीलंकाई स्पिनर्स का कमाल

भारतीय टीम की हार श्रीलंका के स्पिनर्स ने तय की. इस बार बाएं हाथ के स्पिनर दुनित वेल्लालगे ने टीम इंडिया पर कहर बरपाया. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने सिर्फ 31 गेंदों में 5 विकेट चटकाए.वेल्लालगे ने सीरीज में दूसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. वेल्लालगे उनके अलावा लेग स्पिनर जैफ्री वैंडरसे ने 2 विकेट हासिल किए. तीक्षण को भी एक विकेट हासिल हुए. असिता फर्नाण्डो को एक विकेट मिला.

श्रीलंका ने जीती सीरीज

बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद दुनिथ वेलालागे की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे मुकाबले में 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। 1997 के बाद पहली बार है जब भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली है। श्रीलंका ने इससे पहले अंतिम बार 1997 में अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी में भारत को 3-0 से हराया था। तब से लगातार 11 बार भारत ने वनडे सीरीज अपने नाम की थी, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार नहीं रख सकी और उसे 27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। इसी के साथ भारत का श्रीलंका दौरा समाप्त हो गया है। भारत ने इस दौरे पर 3-0 से टी20 सीरीज जीती थी, लेकिन वनडे सीरीज में भारतीय टीम इस लय को जारी नहीं रख सकी। 

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 248 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पूरी टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 102 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन बनाए थे, जबकि कुसल मेंडिस ने 59 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में स्पिनर दुनिथ वेलालागे ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5.1 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं, महेश तीक्ष्णा और जेफ्री वांडरसे को दो-दो विकेट मिले। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर 30 और विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट हुए। 

भारत को मिला 249 रनों का लक्ष्य

श्रीलंका ने तीसरे वनडे मुकाबले में अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस के शानदार अर्धशतकों से भारत को 249 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 248 रन बनाए। भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेल रहे रियान पराग ने 54 रन देकर तीन विकेट झटके। श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका और फर्नांडो ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। फर्नांडो हालांकि शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर आउट हुए। अंत में कामिंदू मेंडिस ने 19 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली।