
- जापान,
- 27-Jul-2021 12:50 PM IST
टोक्यो: भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल (Sharath Kamal) मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की टेबल टेनिस स्पर्धा के पुरुष एकल के तीसरे दौर के मुकाबले में हार गए।कमल की हार के साथ इस इवेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। टोक्यो मेट्रोपॉलिटन जिम टेबल नम्बर-1 पर मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन चीन के मा लोंग ने कमल को 4-1 से हराया। लोंग ने यह मैच 11-7 8-11, 13-11, 11-4, 11-4 से हराया। यह मैच 46 मिनट चला।कमल ने पहला गेम 7-11 से गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और दूसरे गम में 11-8 की जीत के साथ मुकाबले में लौट आई। इसके बाद हालांकि लोंग ने 13-11, 11-4 से अगले दो गेम जीतकर 3-1 की लीड ले ली। तीसरे गम में हालांकि उन्हें कमल से कड़ी टक्कर मिली।महिला एकल में भी भारतीय चुनौती समाप्त हो चुकी है। मनिका बत्रा तीसरे और सुतिर्था मुखर्जी दूसरे दौर में हार चुकी हैं जबकि मनिका और कमल की मिश्रित युगल जोड़ी पहले दौर में हार चुकी है।