Business / शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल से एक दिन में निवेशकों ने बनाए 2.20 लाख करोड़

शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 646 अंक तक चढ़ गया। एनएसई निफ्टी में भी 171 अंकों की तेजी आई। इसकी वजह से निवेशकों की रकम एक दिन में ही 2,20,928.11 करोड़ रुपये बढ़ गई। गौरतलब है कि गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 646.40 अंकों की तेजी के साथ 38,840.32 पर बंद हुआ।

AajTak : Sep 11, 2020, 09:07 AM
Delhi: शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 646 अंक तक चढ़ गया। एनएसई निफ्टी में भी 171 अंकों की तेजी आई। इसकी वजह से निवेशकों की रकम एक दिन में ही 2,20,928.11 करोड़ रुपये बढ़ गई। 


सेंसेक्स में 646 अंकों की बढ़त 

गौरतलब है कि गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 646.40 अंकों की तेजी के साथ 38,840.32 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.25 अंक या 1.52 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,449.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक करीब सात प्रतिशत चढ़ गया। 


इतना हुआ मार्केट कैप 

इस उछाल की वजह से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2,20,928.11 करोड़ रुपये बढ़कर 1,55,21,743.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों में 1,789 के शेयरों के मूल्य में बढ़त और 922 के शेयरों में गिरावट देखी गयी, जबकि 165 कंपनियों के शेयर में कोई बदलाव नहीं आया। 


रिलायंस के शेयर में अच्छी बढ़त 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘भारतीय शेयर सूचकांकों में आज मजबूती रही। यह मजबूती रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर मूल्य में बढ़त की बदौलत आई है। सेंसेक्स की 646 अंक की लंबी छलांग, निफ्टी में आई बढ़त में आधे से अधिक वृद्धि में रिलायंस का योगदान रहा है। बाजार के सकारात्मक रुख में वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों की भी भूमिका रही है।' 

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर 2344-2345 रुपये तक पहुंच गया था। ऐसी रिपोर्ट थी कि रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी बेचने को लेकर रिलायंस और एमेजॉन के बीच बातचीत चल रही है। इसकी वजह से शेयर में अच्छी बढ़त देखी गई। अंत में कंपनी का शेयर पिछले दिन के मुकाबले 7।10 प्रतिशत ऊंचा रहकर 2314।65 पर बंद हुआ। 


इन शेयरों में आई तेजी 

बाजार में बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में ए​शियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, टाइटन और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे।