Jansatta : Sep 22, 2020, 09:59 AM
IPL 2020 SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के तीसरे मैच से देवदत्त पडीक्कल, प्रियम गर्ग और जोश फिलिप ने टूर्नामेंट में डेब्यू किया। देवदत्त ने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। उन्होंने 42 गेंद पर 8 चौके की मदद से 56 रन बनाए। इसके साथ ही वह क्रिस गेल, युवराज सिंह, एबी डिविलियर्स, श्रीवत्स गोस्वामी के क्लब में शामिल हो गए।रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए 6 साल बाद किसी बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इससे पहले युवराज सिंह ने 2014 में आरसीबी के लिए डेब्यू करते हुए नाबाद 52 रन बनाए थे। हालांकि, देवदत्त का डेब्यू मैच में अर्धशतक ठोकने का पुराना नाता है। वह इससे पहले फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए, टी20 फॉर्मेट के भी डेब्यू मैच में अर्धशतक ठोक चुके हैं। देवदत्त ने 2018 में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए फर्स्ट क्लास मैच में 7 और 77 रन की पारी खेली थी।इसके बाद 2019 में उन्होंने लिस्ट ए फॉर्मेट (विजय हजारे ट्रॉफी) में झारखंड के खिलाफ डेब्यू किया। उस मैच में उन्होंने 58 रन बनाए। उसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया। उस मैच में भी देवदत्त ने नाबाद 53 रन की पारी खेली थी। अब इंडियन प्रीमियर लीग में भी डेब्यू मैच में उन्होंने 50 से ज्यादा का स्कोर किया। इस तरह वह चारों फॉर्मेट के डेब्यू मैच में अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।देवदत्त पडीक्कल 2019/20 विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 11 पारियों में 67.66 के औसत से 609 रन बनाए थे। इसमें उनके दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 81.09 का रहा। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019/20 के भी हाइएस्ट रन गेटर (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले) रहे। उन्होंने टूर्नामेंट की 12 पारियों में 64.44 के औसत से 580 रन बनाए। इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.75 का रहा।