
- भारत,
- 29-Mar-2022 10:40 PM IST
- (, अपडेटेड 29-Mar-2022 11:17 PM IST)
IPL का 5वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 61 रन से हरा दिया। पुणे के MCA स्टेडियम में मंगलवार को हुए मुकाबले में टॉस SRH ने जीता और बॉलिंग का फैसला किया। RR की तरफ से कैप्टन संजू सैमसन (55), देवदत्त पडिक्कल (41) और जोस बटलर (35) ने 200 प्लस रन की बुनियाद रखी। टीम ने 211 का टारगेट दिया। SRH की ओर से कश्मीर के उमरान ने 2 विकेट लिए।
टारगेट चेज कर रही SRH की पूरी टीम 149 रन बना सकी। टॉप 4 बैट्समैन दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सबसे ज्यादा 57 रन एडम मारक्रम ने बनाए। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए और टी-20 फॉर्मेट में अपने 250 विकेट भी पूरे किए।
टारगेट चेज कर रही SRH की पूरी टीम 149 रन बना सकी। टॉप 4 बैट्समैन दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सबसे ज्यादा 57 रन एडम मारक्रम ने बनाए। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए और टी-20 फॉर्मेट में अपने 250 विकेट भी पूरे किए।