Zee News : Jul 29, 2020, 06:55 AM
यरुशलमः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बड़े बेटे यैर नेतन्याहू ने भारतीयों की भावनाएं आहत करने वाले ट्वीट को लेकर हिंदुओं से माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय 29 वर्षीय यैर ने देवी दुर्गा की एक तस्वीर साझा की थी, जिनके चेहरे पर लायट बेन अरी का चेहरा लगा था। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में अरी अभियोजक हैं।
यैर ने ट्वीट किया, ‘‘ मैंने एक व्यंगात्मक पेज से ‘मीम’ साझा किया था। मुझे नहीं पता था कि इस तस्वीर का हिंदू आस्था से कोई लेना-देना है। मुझे जैसे ही मेरे भारतीय दोस्तों से इसका पता चला तो मैंने ट्वीट हटा दिया। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।’’WION की खबर पर ट्वीट
इस ट्वीट के बाद उनकी तमाम इजरायलियों ने तारीफ भी की और कहा कि उन्होंने ‘माफी मांगने की हिम्मत दिखाकर’ अच्छा काम किया है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी तमाम लोग थे जो उन्हें गैर जिम्मेदार बताकर जमकर आलोचना कर रहे थे।
बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ घूस लेने, धोखा देने और फ्रॉड करने के आरोपों को लेकर यरूशलम की कोर्ट में ट्रायल मई में ही शुरू हो गया है। हालांकि नेतन्याहू का कहना है कि उनके खिलाफ लगे सारे आरोप झूठे हैं और वो एक व्यापक स्तर पर की जा रही साजिश का शिकार बन गए हैं।
यैर ने ट्वीट किया, ‘‘ मैंने एक व्यंगात्मक पेज से ‘मीम’ साझा किया था। मुझे नहीं पता था कि इस तस्वीर का हिंदू आस्था से कोई लेना-देना है। मुझे जैसे ही मेरे भारतीय दोस्तों से इसका पता चला तो मैंने ट्वीट हटा दिया। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।’’WION की खबर पर ट्वीट
I love India! Jai Hind! 🇮🇱🇮🇳❤️✡️🕉
— Yair Netanyahu 🇮🇱 (@YairNetanyahu) July 27, 2020
ज़ी न्यूज़ के अंतरराष्ट्रीय चैनल WION की खबर पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे यैर नेतान्याहू ने जवाब देते हुए ट्वीट किया। यैर नेतन्याहू ने लिखा, आई लव इंडिया, जय हिंद। ट्विटर यूजर्स इस ट्वीट पर बंट गए, तमाम लोग जहां यैर पर गुस्सा थे और आक्रोशित होकर ट्वीट पर कड़ी आलोचना और माफी मांगने की बात कर रहे थे, वहीं ऐसे भी लोग थे, जो ये लिख रहे थे कि उन्हें क्या पता देवी दुर्गा के बारे में, उन्हें हिंदू धर्म के बारे में ज्यादा नहीं पता, इसलिए यैर को माफ कर देना चहिए।I’ve tweeted a meme from a satirical page, critizing political figures in Israel. I didn’t realize the meme also portrayed an image conected to the majestic Hindu faith. As soon as I realised it from comments of our Indian friends, I have removed the tweet. I apologize>>
— Yair Netanyahu 🇮🇱 (@YairNetanyahu) July 27, 2020
इस ट्वीट के बाद उनकी तमाम इजरायलियों ने तारीफ भी की और कहा कि उन्होंने ‘माफी मांगने की हिम्मत दिखाकर’ अच्छा काम किया है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी तमाम लोग थे जो उन्हें गैर जिम्मेदार बताकर जमकर आलोचना कर रहे थे।
बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ घूस लेने, धोखा देने और फ्रॉड करने के आरोपों को लेकर यरूशलम की कोर्ट में ट्रायल मई में ही शुरू हो गया है। हालांकि नेतन्याहू का कहना है कि उनके खिलाफ लगे सारे आरोप झूठे हैं और वो एक व्यापक स्तर पर की जा रही साजिश का शिकार बन गए हैं।