देश / यह फेक है: सरकार द्वारा ₹10,000/दिन में वर्क फ्रॉम होम जॉब की पेशकश के दावे पर सरकार

सरकार ने एक वायरल वॉट्सऐप मेसेज के खिलाफ चेतावनी दी है जिसमें दावा किया गया है कि सरकार ₹10,000/दिन के हिसाब से वर्क फ्रॉम होम जॉब का अवसर दे रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार एक संस्था के सहयोग से नौकरी की पेशकश कर रही है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, "यह दावा फर्ज़ी है।"

Vikrant Shekhawat : Aug 24, 2021, 09:11 AM
नई दिल्ली: व्हाट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में खुद की कंपनी खोलने और हर दिन बंपर कमाई करने का दावा किया जा रहा है. मैसेज में यह भी लिखा गया है कि कंपनी के इस काम को भारत सरकार से समर्थन प्राप्त है. यानी भारत सरकार के साथ मिलकर देश में यह नई स्कीम चलाई जा रही है. कंपनी का दावा है कि भारत सरकार ने इस योजना पर हामी भरी है. कंपनी में काम के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी और घर बैठे work from home मोबाइल के जरिये ड्यूटी की जा सकेगी.

इस वायरल मैसेज पर भारत सरकार ने अपना पक्ष रखा है. सरकार के मुताबिक उसकी तरफ से ऐसी कोई स्कीम नहीं चलाई गई है. लिहाजा यह मैसेज अव्वल फर्जी है और लोगों को इसके झांसे में नहीं आने की सलाह दी गई है. सरकार ने इस मैसेज को फेक बताते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी फर्जीवाड़े वाले लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि इससे वित्तीय हानि हो सकती है. बैंक में जमा गाढ़ी कमाई क्षणभर में गायब हो सकती है.

भारत सरकार की समाचार संस्था प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने इसके बारे में लोगों को बताया है. पीआईबी खबरों के विश्लेषण के लिए फैक्ट चेक करता है जिसमें फर्जी खबरों की असलियत बताई जाती है. PIB fact check ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, एक व्हाट्सऐप मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार के साथ मिलकर एक संस्था लोगों को वर्क फ्रॉम होम काम करने का अवसर दे रही है. यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और भारत सरकार ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है. इस तरह के फ्रॉड लिंक में खुद को न फंसाएं.

मैसेज में क्या लिखा गया है

इंस्टेंट मैसेज ऐप व्हाट्सऐप पर तेजी से वायरल होते इस मैसेज में लिखा गया है, ‘कोरोना महामारी के प्रभावों को देखते हुए किंग ऑफ सैडोज (कंपनी का नाम) ने भारत सरकार के साथ गठजोड़ कर 2021 में पैसे कमाने का नया मॉडल तैयार किया है. इसमें रजिस्ट्रेशन कराने पर लोगों को 50 रुपये मिलेंगे. इसका काम शुरू करने के लिए एक मोबाइल फोन और स्टार्टअप पूंजी के तौर पर 300 रुपये की जरूरत होगी. बस 5 मिनट की ट्रेनिंग होगी और आप पैसे कमाने लग जाएंगे. एक दिन में 2,000 से 10,000 रुपये तक की कमाई होगी. हर दिन अपना कैश निकाल सकेंगे. इस अवसर को न गंवाएं और हर दिन 10,000 रुपये कमाएं. ज्यादा जानकारी के लिए कस्टमर सर्विस से व्हाट्सऐप wa.me/906380174859 पर संपर्क करें.’

सरकार ने क्या कहा

सरकार की ओर से पीआईबी ने इस मैसेज का फैक्ट चेक और इसे फर्जी बताया है. दरअसल इसमें लिंक के साथ एक नंबर भी दिया गया है. जालसाजों ने एक साथ दोनों तरह से लोगों को शिकार बनाने का इंतजाम किया है. लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपकी पूरी डिटेल उनके पास चली जाएगी. इसका नतीजा होगा कि बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए जाएंगे. अगर उस मोबाइल नंबर पर फोन करते हैं तो फंसने की आशंका ज्यादा है. इससे बचने का यही उपाय है कि लिंक पर क्लिक न करें और न ही नंबर पर फोन करें. आजकल कई घटनाएं देखने और सुनने में आ रही हैं जिसमें लोगों को संदिग्ध लिंक पर क्लिक करा कर झांसे में लिया जा रहा है. लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ाए जा रहे हैं.