जम्मू-कश्मीर / आतंकियों ने बांदीपोरा में BJP नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या की

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में BJP के एक नेता और उनके परिवार के दो सदस्यों की आतंकी हमले में मौत हो गई। आतंकियों ने BJP नेता वसीम बारी की हत्या गोली मार कर की है। यह हादसा बांदीपोर पुलिस स्टेशन के नजदीक उनके दुकान के बाहर हुआ। आतंकियों ने बारी की दुकान के बाहर अंधाधुंध गोलिया चलाना शुरू कर दिया। इस हादसे में बारी के भाई और पिता दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने भी पुष्टि कर दी है

Vikrant Shekhawat : Jul 08, 2020, 10:38 PM

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में BJP के एक नेता और उनके परिवार के दो सदस्यों की आतंकी हमले में मौत हो गई। आतंकियों ने BJP नेता वसीम बारी (Waseem Bari) की हत्या गोली मार कर की है। यह हादसा बांदीपोर पुलिस स्टेशन के नजदीक उनके दुकान के बाहर हुआ। आतंकियों ने बारी की दुकान के बाहर अंधाधुंध गोलिया चलाना शुरू कर दिया। इस हादसे में बारी के भाई और पिता दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने भी पुष्टि कर दी है कि बारी के भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।


BJP महासचिव राम माधव ने कहा कि वह इस हत्या से "हैरान और दुखी हैं।" बारी के पिता भी सीनियर लीडर थे। राम माधव ने ट्वीट करके कहा कि 8 सिक्योरिटी गार्ड रहने के बावजूद यह हादसा हुआ।


जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा है, "आज शाम BJP नेता और उनके पिता की हत्या की खबर से बेहद दुख हुआ है। इस दुखद घड़ी में मेरी सांत्वना उनके परिवार के साथ है।"