मध्यप्रदेश / कमलनाथ ने दिया शिवराज—सिंधिया को जवाब, मैं कमलनाथ हूं महाराजा या मामा नहीं, पेपर टाइगर भी नहीं

मध्यप्रदेश में सियासी बयानबाजी परवान पर है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराजसिंह के आरोपों और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयानों पर तंज कसते हुए कहा है कि मैं कमलनाथ हूं कोई महाराजा या मामा नहीं। मैंने चाय भी नहीं बेची। वहीं सिंधिया के बयान टाइगर जिंदा के जवाब में कहा कि न तो मैं टाइगर हूं और ना ही ना ही पेपर टाइगर। अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी, कौन क्या है?

Vikrant Shekhawat : Jul 03, 2020, 06:14 PM
भोपाल | मध्यप्रदेश में सियासी बयानबाजी (Madhya pradesh Politics) परवान पर है। पूर्व सीएम कमलनाथ (Ex CM Kamalnath) ने सीएम शिवराजसिंह (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के आरोपों और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindhiya) के बयानों पर तंज कसते हुए कहा है कि मैं कमलनाथ हूं कोई महाराजा या मामा नहीं। मैंने चाय भी नहीं बेची। वहीं सिंधिया के बयान टाइगर जिंदा के जवाब में कहा कि न तो मैं टाइगर हूं और ना ही पेपर टाइगर। अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी, कौन क्या है? 

सिंधिया ने एक दिन पहले कमलनाथ और दिग्विजयसिंह पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे उनसे प्रमाण पत्र नहीं चाहिए। टाइगर जिंदा है डायलॉग भी उन्होंने मारा। इसके बाद दिग्विजयसिंह ने ट्वीट कर कहा कि एक जंगल में एक ही शेर रहता है। अब कमलनाथ ने कहा है कि 

मैं तो कमलनाथ हूँ, ना टाइगर ना पेपर टाइगर हूं। कमलनाथ ने कहा कि मैंने मजदूरों को भटकते देखा है, किसी को कुछ मिला क्या? 

उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी जहाँ भी जाएंगे ,वहां कोई न कोई ऐलान , कोई न कोई झूठी घोषणा करेंगे। वो वापस प्रचार-प्रसार की राजनीति करेंगे , बड़े बड़े ऐलान किए जाएंगे। हम मजदूरों को इतना पैसा दे रहे हैं। कैसे प्रवासी मजदूर भटकते रहे , हम सभी ने देखा , किसी को कुछ पैसा मिला क्या? कमलनाथ आगे बोले कि आज की जनता समझदार है, सीधी—साधी, भोली—भाली है। एमपी की जनता इनको हमेशा के लिए घर बैठाएगी।