बॉलीवुड / लाल सिंह चड्‌ढा से करीना कपूर की पहली झलक आई सामने

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्‌ढा' से करीना कपूर का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। वैलेंटाइन डे पर करीना का पोस्टर शेयर करते हुए आमिर खान ने अपनी एक खास इच्छा भी जाहिर की है। वे कहते हैं हर फिल्म में करीना के साथ रोमांस करना चाहते हैं और यह उनकी स्वभाविक इच्छा है। लाल सिंह चड्‌ढा क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है।

Dainik Bhaskar : Feb 14, 2020, 01:02 PM
बॉलीवुड डेस्क. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्‌ढा' से करीना कपूर का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। वैलेंटाइन डे पर करीना का पोस्टर शेयर करते हुए आमिर खान ने अपनी एक खास इच्छा भी जाहिर की है। वे कहते हैं हर फिल्म में करीना के साथ रोमांस करना चाहते हैं और यह उनकी स्वभाविक इच्छा है। लाल सिंह चड्‌ढा क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। 

पूरे भारत में हो रही शूटिंग : इस पोस्टर के साथ आमिर ने एक लाइन लिखी है- पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर... बस इतना सा है, ज़िंदगी का सफर। आमिर की यह फिल्म 'द फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है। जिसमें आमिर खान ने कई लुक अपनाए हैं। करीना फिल्म में आमिर के लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरे भारत में हो रही है।