बॉलीवुड / तांडव के खिलाफ कोर्ट जाएगी करणी सेना

वेब सीरीज तांडव को लेकर पूरे देश में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। यूपी के अलग-अलग जिलों में इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। उधर, इस वेब सीरीज को लेकर अयोध्या के साधु-संतों ने भी तांडव की चेतावनी दी है। वहीं करणी सेना ने वेब सीरीज पर बैन न लगाए जाने पर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। करणी सेना की प्रदेश संगठन महामंत्री श्वेताराज सिंह ने कहा कि वेब सीरीज में जिस तरह से हिन्दू धर्म सनातन संस्कृति से खिलवाड़ किया जा रहा,


वेब सीरीज तांडव को लेकर पूरे देश में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। यूपी के अलग-अलग जिलों में इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। उधर, इस वेब सीरीज को लेकर अयोध्या के साधु-संतों ने भी तांडव की चेतावनी दी है। वहीं करणी सेना ने वेब सीरीज पर बैन न लगाए जाने पर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। करणी सेना की प्रदेश संगठन महामंत्री श्वेताराज सिंह ने कहा कि वेब सीरीज में जिस तरह से हिन्दू धर्म सनातन संस्कृति से खिलवाड़ किया जा रहा, उसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले लखनऊ समेत कई जिलों में वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।