News18 : Sep 09, 2020, 03:16 PM
मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मनाली से सीधे मुंबई पहुंचने वाली हैं। कंगना को Y+ सिक्योरिटी के बीच मुंबई लाया गया है और कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची कंगना को सीधे उनके घर पहुंचाया जाएगा। कंगना को वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ मुंबई पहुंचाया गया है। लेकिन इस बीच एयरपोर्ट पर काफी भीड़ जमा हो चुकी है। करणी सेना से लेकर आरपीआई तक के लोग यहां नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता भी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। टी-2 टर्मिनल के गेट के बाहर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है। शिवसेना के लोगों ने कंगना को एयरपोर्ट पर काले झंडे दिखाए हैं। इस बीच ताजा खबर आ रही है कि एयरपोर्ट पर पुलिस को एक लावारिस बैग मिला है जिसकी जांच के लिए बॉम्ब स्कॉर्ड को बुलाया गया है।
#WATCH Actor #KanganaRanaut arrives at #Mumbai's Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport pic.twitter.com/p4Sc232kgT
— ANI (@ANI) September 9, 2020
बता दें कि कंगना के पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही बीएमस ने कंगना के पाली हिल स्थित ऑफिस में कार्रवाई करते हुए कुछ अवैध हिस्सों को तोड़ा दिया है।कंगना रनौत का ये ऑफिस इसी साल जनवरी में 48 करोड़ की कीमत से बनकर तैयार हुआ है, जिसपर अचानक एक दिन पहले बीएमसी अधिकारियों ने एक नोटिस चस्पा दिया। कंगना को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था और 24 घंटे होते ही बीएमसी ने तोड़-फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।बीते दिनों मुंबई (Mumbai) की तुलना के पीओके से करने के चलते सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के सामने आए एक वीडियो में कंगना की तस्वीर को चप्पल मारते भी देखा गया है। साथ ही शिवसेना के प्रमुख नेता संजय राउत ने भी कंगना को मुंबई ना आने की सलाह थी।#SUPEREXCLUSIVE #NEWS18INDIA पर विमान के अन्दर की कंगना के मुंबई पहुँचने की #SUPEREXCLUSIVE तस्वीरें #KanganaVsBMC #KanganaRanaut #ShivSena #BMC #MumbaiPolice @ARPITAARYA @anuragdhanda pic.twitter.com/driJDXCRVs
— News18 India (@News18India) September 9, 2020