RR vs KKR / राजस्थान को दूसरे मुकाबले में भी हाथ लगी हार- कोलकाता ने 8 विकेट से जीता मैच

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL-18 में पहली जीत दर्ज की। गुवाहाटी में खेले गए मैच में कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया। 152 रन का लक्ष्य KKR ने 17.3 ओवर में हासिल किया। क्विंटन डी कॉक 97* और अंगकृष रघुवंशी 22* रन बनाकर नाबाद रहे।

RR vs KKR: आईपीएल-18 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। बुधवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया। कोलकाता ने 152 रनों का लक्ष्य 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

डी कॉक की शानदार पारी

कोलकाता की जीत में सबसे बड़ा योगदान ओपनर क्विंटन डी कॉक का रहा, जिन्होंने 97 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 57 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से यह शानदार पारी खेली। उनके अलावा युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने भी नाबाद 22 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

राजस्थान का संघर्षपूर्ण स्कोर

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन बनाए।

कोलकाता की गेंदबाजी शानदार रही। हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, स्पेंसर जॉनसन को भी एक सफलता मिली।

राजस्थान की अच्छी शुरुआत, लेकिन मध्यक्रम फेल

राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के बीच पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, चौथे ओवर में वैभव अरोड़ा ने सैमसन को बोल्ड कर दिया। सैमसन 11 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद रियान पराग और जायसवाल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।

ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, जबकि नीतीश राणा (8), वानिंदु हसरंगा (4), शुभम दुबे (9) और जोफ्रा आर्चर (16) ने छोटी पारियां खेलीं। महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे क्रमश: 1 और 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता की घातक गेंदबाजी

केकेआर के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही राजस्थान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने शुरुआती विकेट लिए, जबकि मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने मध्यक्रम को झकझोर दिया। अंतिम ओवरों में स्पेंसर जॉनसन ने जोफ्रा आर्चर को आउट कर राजस्थान की पारी को समेटने में मदद की।