Vikrant Shekhawat : Feb 07, 2025, 08:00 AM
Kangna Sharma: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बोल्ड लुक्स और अतरंगी फैशन चॉइसेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जावेद, पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियों ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी, लेकिन अब वे फिल्मों और टीवी शो से ज्यादा सोशल मीडिया और पैपराजी के पेजों पर छाई रहती हैं। इस फेहरिस्त में अब एक नया नाम शामिल हो गया है—कंगना शर्मा।
कौन हैं कंगना शर्मा?
मुंबई में पली-बढ़ी 35 साल की कंगना शर्मा ने 2 साल पहले म्यूजिक वीडियो ‘तेरे जिस्म 2’ में काम किया था, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली। हालांकि, उनका बॉलीवुड डेब्यू 2016 में फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ से हुआ था, जिसमें उन्होंने विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी के साथ काम किया था। इसके बाद उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ जैसे टीवी शो में छोटे किरदार निभाए।हालांकि, कुछ व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था, लेकिन अब वह एक नए अंदाज में सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है, और फिलहाल 2.8 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं।Actress Kangna Sharma Looking Super Gorgeous in her black outfit ...#trendingreels #kangnasharma #reelitfeelit #bollywood #entertainment #mumbai #viralreelsシ pic.twitter.com/EbsD5bf2IC
— India Core News (@icnewsnetwork) January 19, 2025