Vikrant Shekhawat : Sep 20, 2021, 04:56 PM
क्रिकेट: टीम इंडिया (India Cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक सप्ताह के भीतर दो बड़ी घोषणाएं करके क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया। कोहली ने सबसे पहले घोषणा की थी कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद वह टी20 इंटरनेशनल प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे। अब रविवार को कोहली ने बताया कि आरसीबी (RCB) के कप्तान के रूप में यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा।विराट कोहली ने कहा कि वह अपने कार्यभार को कम करने के लिए कप्तानी छोड़ रहे हैं और आरसीबी में बतौर खिलाड़ी खेलना जारी रखेंगे। कोहली ने बताया कि उनका फ्रेंचाइजी से इतना गहरा लगाव है कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच इसी फ्रेंचाइजी के साथ खेलना पसंद करेंगे।पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेड हॉग का मानना है कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल और आरसीबी की कप्तानी इसलिए छोड़ी ताकि सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतक की बराबरी करने वाली उपलब्धि पर ध्यान दे सकें।हॉग के मुताबिक कोहली को पता है कि उन्हें लंबे प्रारूप में महानतम खिलाड़ियों में से एक के रूप में याद रखे जाने के लिए बड़ी सफलता चखने की जरूरत है।अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए हॉग ने कहा कि कोहली के फैसलों के पीछे कोई बड़ी पिक्चर है। यह सिर्फ ऐसा नहीं कि दबाव में वह सभी प्रारूपों में कप्तानी छोड़ रहे हैं।पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, 'विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल और आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। यह बड़ी पिक्चर है, जहां वो खेल के लंबे प्रारूप पर ध्यान लगा रहे हं। वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करना चाहते हैं। मगर उनकी आंखों में एक रिकॉर्ड भी है। वह सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की बराबरी करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।'टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं कोहलीकोहली पर अपनी बात आगे बढ़ाते हुए हॉग ने कहा, 'वन वनडे में सचिन तेंदुलकर के करीब हैं, 43 शतक जमा चुके हैं। मगर टेस्ट में अब तक उनके नाम केवल 27 शतक दर्ज हैं। तेंदुलकर ने 200 मैचों में 51 टेस्ट शतक जमाए। मेरे ख्याल से कोहली टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहता है ताकि तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करके बड़ी उपलब्धि अपने खाते में जोड़े। कोहली महानतम खिलाड़ियों में से एक बनना चाहता है। मेरे ख्याल से कोहली उस दिशा में आगे बढ़ रहा है।'32 साल के विराट कोहली ने नवंबर 2019 से एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जमाया है। बांग्लादेश के खिलाफ डे/नाइट टेस्ट में आखिरी बार कोहली ने शतक जमाया था।