क्रिकेट / वनडे डेब्यू के दिन ड्रेसिंग रूम में रखे थे अपने पिता के कपड़े: क्रुणाल पांड्या

ऑल-राउंडर क्रुणाल पांड्या ने बताया है कि उन्होंने वनडे डेब्यू के दौरान दिवंगत पिता के कपड़े ड्रेसिंग रूम में रखे थे। क्रुणाल ने कहा, "मेरे पिता हमारे मैच वाले दिन पहनने वाले कपड़े को हमेशा पिछली रात को तैयार कर लेते थे...ये कपड़े वह 16 जनवरी को मेरे मैच के लिए पहनने वाले थे...जिस दिन वह हमें छोड़कर चले गए।"

Vikrant Shekhawat : Mar 25, 2021, 11:14 AM
पुणे: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करके सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ड्रेसिंग रूम में अपने पिता हिमांशु का ट्रैवल बैग लेकर आए थे, ताकि उन्हें अपने करीब महसूस कर सकें। बुधवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे क्रुणाल और उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने अपने पिता के साथ करीबी रिश्ते के बारे में बात की। उनके पिता का जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

क्रुणाल ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर कहा, 'उनका 16 तारीख को सुबह निधन हुआ और मैं उस दिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा था। वह अपने कपड़ों का बैग रात में तैयार रखते थे। उनके जूते, पैंट, कमीज और टोपी सब कुछ।' उन्होंने कहा, 'मैंने मैच से पहले वही किया। मैं बड़ौदा से उनका बैग यहां लेकर आया। मुझे पता है कि वह हमारे साथ नहीं है लेकिन वह उस मैच में वही कपड़े पहनते। मैंने उस बैग को ड्रेसिंग रूम में रखा।'

मैच के बाद लाइव इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए क्रुणाल फफक कर रो पड़े जिसके बाद हार्दिक ने उन्हें संभाला। क्रुणाल ने हार्दिक से कहा, 'मैने यहां तक आने के लिए बहुत मेहनत की है। सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि खुराक, फिटनेस सब कुछ और यह सब उनकी वजह से हुआ। उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। मेरे और तुम्हारे लिए यह बेहद भावुक पल है। मुझे भारतीय टीम की कैप तुमसे मिली।'