Vikrant Shekhawat : Jan 17, 2023, 02:00 PM
India vs New Zealand 1st ODI: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 18 जनवरी को पहला वनडे मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब रोहित ब्रिगेड न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शानदार शुरुआत करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे मैच में एक स्टार खिलाड़ी के डेब्यू करवा कर सकते हैं. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है.इस प्लेयर को मिल सकता है मौका न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मौका दे सकते हैं. भरत बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं और उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. विस्फोटक बैटिंग में माहिर केएस भरत ने IPL में RCB टीम की तरफ से कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय मे हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्होंने आरसीबी टीम की तरफ से 8 मैचों में 191 रन बनाए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल 2022 में सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला था. विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में इस प्लेयर को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया था. घरेलू क्रिकेट में अभी तक का प्रदर्शन केएस भरत (KS Bharat) घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की टीम से खेलते हैं. केएस भरत ने साल 2013 में अपना डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 4707 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए. जबकि लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए.