नई दिल्ली / पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को दूसरी बार कॉन्सुलर ऐक्सेस देने से किया इनकार

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने गुरुवार को बताया कि कुलभूषण जाधव को दूसरी बार कॉन्सुलर ऐक्सेस नहीं मिलेगा। इससे पहले पाकिस्तान ने इस महीने की शुरुआत में जाधव को कॉन्सुलर ऐक्सेस दिया था। गौरतलब है, पाकिस्तानी जेल में बंद जाधव को 2017 में पाकिस्तानी अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में फांसी की सज़ा सुनाई थी।

Live Hindustan : Sep 12, 2019, 02:37 PM
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में बड़ी खबर आई है। पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को दूसरी बार राजनयिक पहुंच देने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिकत, पाकिस्तान ने कहा है कि वह कुलभूषण जाधव को दूसरी बार काउंसलर एक्सेस नहीं देगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कुलभूषण जाधव को आईसीजे के आदेश के बाद पहला काउंसलर एक्सेस मिला था।

इससे पहले पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से पहले राजनयिक पहुंच के तहत बीते सोमवार को भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने मुलाकात की। वर्ष 2016 में हिरासत में लिए जाने के बाद जाधव तक भारत की यह पहली राजनयिक पहुंच है। अहलूवालिया ने उप-जेल में जाधव से करीब एक घंटे तक मुलाकात की।

कुलभूषण जाधव 2016 से ही पाकिस्तान की हिरासत में है। जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं और ''जासूसी तथा आतंकवाद के आरोप में पाकिस्तान ने 2017 में उन्हें मौत की सजा सुनाई थी।