नई दिल्ली / लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 36,725 के स्‍तर पर

भारतीय शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है। गुरुवार को सेंसेक्स 89.32 अंकों की तेजी के साथ 36,725.42 पर और निफ्टी 5.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,058.20 पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है जब शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,830.25 के ऊपरी स्तर और 36,590.88 के निचले स्तर को छुआ। जबकि निफ्टी ने 11,089.05 के ऊपरी और 11,027.10 के निचले स्तर को छुआ।

AajTak : Mar 07, 2019, 06:26 PM
भारतीय शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है. गुरुवार को सेंसेक्स 89.32 अंकों की तेजी के साथ 36,725.42 पर और निफ्टी 5.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,058.20 पर बंद हुआ. यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है जब शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,830.25 के ऊपरी स्तर और 36,590.88 के निचले स्तर को छुआ. जबकि निफ्टी ने 11,089.05 के ऊपरी और 11,027.10 के निचले स्तर को छुआ.

इन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में एल एंड टी में सबसे ज्यादा लाभ दर्ज किया गया.कंपनी को घरेलू बाजार में बड़ा ठेका मिलने के बाद  एल एंड टी के शेयर में 2.76 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एसबीआई, एचडीएफसी,पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टीसीएस, टाटा स्टील और रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई. इनमें लाभ 1.77% तक के दायरे में रहा. वहीं कोल इंडिया, सन फार्मा, एनटीपीसी, ओएनजीसी और यस बैंक के शेयरों में 3.09 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं वेदांता, एचसीएल टेक, बजाज आटो , भारतीय एयरटेल और एशियन पेंट्स जैसे शेयरों में भी घाटा देखने को मिला.

ये रही बढ़त की वजह

रुपये की मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से निवेश का प्रवाह बने रहने से उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बाजार में धारणा मजबूती की बनी रही. इसके अलावा प्रमुख एशियायी बाजारों में नरमी थी.इन बाजारों पर अमेरिकी वाल स्ट्रीट के शेयरों की गिरावट का असर था और वैश्विक बाजारों में निवेशक चीन-अमेरिका व्यापार वार्ता पर निगाह रखे हुए थे.

रुपये का हाल

विदेशी निवेशकों की लिवाली तथा घरेलू शेयर बाजार के मजबूती में खुलने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 30 पैसे मजबूत होकर 69.98 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. बता दें कि बुधवार को रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 70.28 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.