Vikrant Shekhawat : Jan 07, 2021, 06:11 PM
Lava Mobiles ने भारत में Z Series के 4 मेइ इन इंडिया स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। सबसे खास बात है कि लावा जी सीरीज ने myZ मोबाइल को कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन दिया है, जिससे आप अपनी पसंद अनुसार लावा मोबाइल के फीचर्स और डिजाइन रख सकते हैं। लावा का दावा है कि जी सीरीज के ये सारे मोबाइल्स पूरी तरह मेड इन इंडिया हैं और इनमें मजबूती और फीचर्स का खास खयाल रखा गया है।
Lava Z Series Mobiles Price
Lava Mobiles ने भारत में Lava Z1 को 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ 5,499 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं Lava Z2 को 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं Lava Z4 को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरियंट के साथ 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Lava Z6 को कंपनी ने 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरियंट के साथ 9,999 रुपये में लॉन्च किया है।
सेल कब शुरू होगी?
लावा ने ग्राहकों की सुविधा का खयाल रखते हुए myZ स्मार्टफोन्स की भी सुविधा दी है, जिसमें आप अपना फोन मनपंसद डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के साथ कस्टमाइज करा सकते हैं और इसमें 60 से ज्यादा डिजाइन ऑप्शन दिए गए हैं। आपको बता दूं कि Lava Z Series के इन स्मार्टफोन्स में Z2, Z4, Z6, और MyZ स्मार्टफोन्स की बिक्री आगामी 11 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। वहीं Lava Z1 और Z Up आगामी 26 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Z1 सीरीज स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशंस
Lava Z Series में एंट्री लेवल स्मार्टफोन Z1 की खूबियों की बात करें तो इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले लगा है, जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है। इस फोन में octa-core MediaTek Helio A20 प्रोसेसर लगा है। लावा जी1 में 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ ही 5 एमपी का सेल्फी कैमरा भी है। लावा के इस एंट्री लेवल फोन में 3100mAh की बैटरी लगी है। लावा जी सीरीज के बाकी स्मार्टफोन्स भी कैमरा, डिस्प्ले और प्रोसेसर के लिहाज के बेहतर हैं, जिनकी कीमतें भी स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से ज्यादा हैं।
Lava Z Series Mobiles Price
Lava Mobiles ने भारत में Lava Z1 को 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ 5,499 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं Lava Z2 को 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं Lava Z4 को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरियंट के साथ 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Lava Z6 को कंपनी ने 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरियंट के साथ 9,999 रुपये में लॉन्च किया है।
सेल कब शुरू होगी?
लावा ने ग्राहकों की सुविधा का खयाल रखते हुए myZ स्मार्टफोन्स की भी सुविधा दी है, जिसमें आप अपना फोन मनपंसद डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के साथ कस्टमाइज करा सकते हैं और इसमें 60 से ज्यादा डिजाइन ऑप्शन दिए गए हैं। आपको बता दूं कि Lava Z Series के इन स्मार्टफोन्स में Z2, Z4, Z6, और MyZ स्मार्टफोन्स की बिक्री आगामी 11 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। वहीं Lava Z1 और Z Up आगामी 26 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Z1 सीरीज स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशंस
Lava Z Series में एंट्री लेवल स्मार्टफोन Z1 की खूबियों की बात करें तो इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले लगा है, जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है। इस फोन में octa-core MediaTek Helio A20 प्रोसेसर लगा है। लावा जी1 में 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ ही 5 एमपी का सेल्फी कैमरा भी है। लावा के इस एंट्री लेवल फोन में 3100mAh की बैटरी लगी है। लावा जी सीरीज के बाकी स्मार्टफोन्स भी कैमरा, डिस्प्ले और प्रोसेसर के लिहाज के बेहतर हैं, जिनकी कीमतें भी स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से ज्यादा हैं।