कोरोना वायरस / महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 31 मार्च से 9 अप्रैल के बीच प्रस्तावित लॉकडाउन हुआ रद्द

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के कलेक्टर सुनील चव्हाण ने बताया है कि 31 मार्च से 9 अप्रैल के बीच ज़िले में प्रस्तावित लॉकडाउन को रद्द कर दिया गया है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच यह लॉकडाउन मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि से लागू होना था। चव्हाण के अनुसार, एनजीओ, अन्य संगठनों, राजनीतिक संघों और सरकार से बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया।

Vikrant Shekhawat : Mar 31, 2021, 11:08 AM
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ते कोरोना वायरस ( coronavirus) संक्रमण के मामलों के बीच कल मंगलवार को जिला प्रशासन ने आज 31 मार्च से लगने वाले लॉकडाउन को नहीं लगाने का फैसला लिया है, जिससे मराठवाड़ा के औरंगाबाद में अभी लॉकडाउन नहीं लगेगा और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संशोधित गाइडलाइंस जारी की जाएगी.

औरंगाबाद जिला कलेक्‍टर सुनील चव्‍हाण ने कहा, 31 मार्च से जो लॉकडाउन लगाया जाना था, अब रद्द कर दिया गया है. हमने इस संबंध में सरकार को एक प्रपोजल दिया था. जल्‍द ही संशोधित गाइडलाइंस (Revised guidelines) जल्‍द ही पेश की जाएगी. बता दें कि औरंगाबाद में कल मंगलवार को औरंगाबाद में 1020 नए केस सामने आए थे.

बता दें कि कल मंगलवार को महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 27,918 नये मामले सामने आए थे और संक्रमण से और 139 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 54,422 पहुंच गई. दो दिन पहले सामने राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 40,414 नए मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र में आज कुल 23,820 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस तरह कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ कर 23,77,127 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 3,40,542 उपचाराधीन मरीज हैं.

महाराष्‍ट्र में एक दिन पहले मंगलवार को 139 मौतों में 72 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटों में हुई है, जबकि 45 मरीजों की मौत पिछले सप्ताह हुई थी. शेष 22 मरीजों की मौत पिछले सप्ताह से पहले हुई थी. मंगलवार को मुंबई में 4,760 नये मामले सामने आए, जबकि और 10 मरीजों की मौत हो गई.

मुंबई के पड़ोसी ठाणे शहर में 926 नए मामले, कल्याण डोम्बीवली नगर निगम क्षेत्र में 943 नए मामले सामने आए हैं. पुणे शहर और पड़ोसी पिंपरी चिंचवड में क्रमश: 3,287 और 1,785 नए मामले सामने आए हैं. पुणे शहर में 1210 मामले सामने आए, जिससे ग्रामीण इलाकों में संक्रमण तेजी से फैलने का संकेत मिलता है. नासिक शहर में 1723 और नासिक जिले में 729 मामले, औरंगाबाद में 1020 और नांदेड़ में 683 नए मामले सामने आए. नागपुर शहर में एक लंबे अंतराल के बाद 766 और नागपुर जिले में (शहर को छोड़ कर) 442 नये मामले सामने आए.