News18 : Apr 12, 2020, 05:21 PM
नई दिल्ली। देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन बढ़ना लगभग तय हो गया है। जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की सलाह दी। इस बार लॉकडाउन को लेकर सरकार ने नए सीरे से खाका तैयार किया है। इसके तहत लॉकडाउन में कुछ छूट भी मिल सकती है।काम पर लौटेंगे कर्माचारी!सूत्रों के मुताबिक सोमवार से केंद्र सरकार के कुछ कर्मचारी काम पर लौट सकते हैं। इसके लिए नए सिरे से काम-काज का शेड्यूल तैयार किया गया। काम पर वापस आने वाले अधिकारियों में सह सचिव और दूसरे ऑफिसर रैंक के अधिकारी होंगे। एक तिहाई सबआर्डिनेट स्टाफ को भी काम पर बुलाया जाएगा। साथ ही जो स्टाफ हॉटस्पॉट इलाकों में फंसे हैं उन्हें छूट दी जा सकती है। इसके अलावा जो स्टाफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी ऑफिस न आने की छूट मिल सकती है। वैसे जरूरी विभागों में पहले से ही स्टाफ काम पर जुटे हैं। लेकिन सोमवार से काम पर लौटने वाले स्टाफ पेंडिंग कामों को निपटाएंगे।नहीं चलेगी ट्रेन और फ्लाइटसूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन बढ़ाने के बाद ट्रेन और बसों के चलने पर भी पहले की तरह रोक होगी। दरअसल सरकार नहीं चाहती है कि इस वक्त लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जाए। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ देश को तीन अलग-अलग ज़ोन में बांटा भी जाएगा। ये हैं रेड, ऑरेंज और ग्रीन। ज़ोन में बांटने से देश में किसी खास इलाके में कोरोना वायरस के खतरे को दर्शाया जाएगा और इसी अधार पर वहां थोड़ी बहुत छूट मिल सकती है।सीमित ट्रांसपोर्ट चलाने पर विचारराज्य सरकारें सीमित ट्रांसपोर्ट चलाने पर विचार कर सकती है। जिलों या शहरों में ट्रांसपोर्ट का परिचालन हो सकता है। लेकिन फिलहाल इंटरस्टेट ट्रांफपोर्ट की अनुमति नहीं होगी। वहीं, सप्लाई चेन मूवमेंट के लिए कई और कदम उठाए जा सकते हैं