NavBharat Times : Apr 09, 2020, 02:19 PM
गोंडा | पत्नी की याद आने पर यूपी के गोंडा में एक शख्स ने फांसी से लटककर जान दे दी। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते शख्स अपनी पत्नी से नहीं मिल पा रहा था। उसे रह-रहकर अपनी पत्नी की याद सता रही थी जो मायके में फंसी हुई थी। इसी के चलते उसने ऐसा घातक कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राकेश सोनी (32) के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया, 'घटना गोंडा के राधा कुंड इलाके की है। राकेश की पत्नी सोनी लॉकडाउन घोषित होने से पहले ही किसी काम से मायके गई थी। इधर 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई तो सोनी मायके में ही रह गई।'इंस्पेक्टर ने बताया, 'पत्नी के वापस न आने से राकेश काफी परेशान रहता था। वह अपनी पत्नी को काफी याद कर रहा था लेकिन सहन न कर पाने की स्थिति में उसने बुधवार को सीलिंग फैन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।' यह भी बताया जा रहा है कि राकेश गोंडा में अकेले रहता था।