UP News / शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बड़ा हादसा, करीब 20 लोगों की हुई मौत, कई घायल

यूपी के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 20 लोगों की मौत की खबर है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं। ये सभी श्रद्धालु गर्रा नदी में जल भरने आए थे। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास की है।

UP News: यूपी के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 20 लोगों की मौत की खबर है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं। ये सभी श्रद्धालु गर्रा नदी में जल भरने आए थे। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास की है।

सीएम योगी ने जताया दुख 

इस मामले में सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें पहुंच गई हैं। 

सीएम ने इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का फौरन इलाज करवाया जाए। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की। 

जिला प्रशासन के अधिकारी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई हैं। 

एसपी ने की इतनी मौतों की पुष्टि 

इस हादसे को लेकर एसपी एस आनंद का बयान भी सामने आया है। उन्होंने खबर लिखे जाने तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हालांकि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।