फ्रांस की राजधानी पेरिस में बुधवार को तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। इसके अलावा, राजधानी के आसपास के इलाकों में भी लोगों ने धमाके की आवाज को सुना है।शुरुआती समय में लोगों को प्रतीत हुआ कि यह आवाज किसी बड़े धमाके की है, लेकिन कुछ ही समय बाद स्थानीय पुलिस ने इसके पीछे की वजह बता दी। पुलिस ने बताया कि यह आवाज कोई धमाके की नहीं, बल्कि आसमान से उड़ रहे एक फाइटर जेट की वजह से आई है।पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि फ्रांस की राजधानी पेरिस और उसके आसपास के इलाकों से फाइटर जेट ने उड़ान भरी, जिसके बाद उसके साउंड बैरियर तोड़ने से यह आवाज सुनाई दी। वहां रहने वाले लोगों को यह आवाज इतनी तेज आई कि कुछ लोगों ने बताया कि आसपास के घर भी हिल गए। पुलिस के मुताबिक, तेज आवाज पेरिस और उसके उपनगरों में एक लड़ाकू जेट से हुआ था। पुलिस ने ट्विट कर कहा कि कोई विस्फोट नहीं हुआ है।आवाज इतनी तेज थी कि जो जहां थे ठहर गए। लोगों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई।