Dainik Bhaskar : Aug 09, 2019, 04:47 PM
नई दिल्ली. कश्मीर मामले पर पाकिस्तान की ओर से लगातार लिए जा रहे भारत विरोधी कदमों पर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जवाब दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है। पाक के कदम दिखा रहे हैं कि वह घबरा गया है। इस बीच, पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस पर भी रोक लगा दी है। हम जानते हैं कि अब हमें क्या करना है- विदेश मंत्रालयरवीश कुमार ने कहा- हमने उनसे कहा कि कश्मीर मुद्दा भारतीय संविधान के तहत आता है। प्रधानमंत्री मोदी भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के फैसले पर बयान दे चुके हैं। हमने कश्मीर के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए हैं। पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र पर भी प्रतिबंध लगाए हैं। वह यह भी कह रहा है कि इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में लेकर जाएगा, लेकिन कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हम जानते हैं कि अब हमें क्या करना है।