Vikrant Shekhawat : Oct 01, 2020, 11:45 AM
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने Mi 10T सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च किए हैं, जिसमें Mi 10T, Mi 10T Pro और Mi 10T Lite शामिल हैं. शाओमी ने इसी साल फरवरी में Mi 10 और Mi 10 Pro को लॉन्च किया था, इन्हें उन्हीं फोन्स का अपडेट वर्जन माना जा रहा है. ये फोन फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किए गए हैं. आइए जानते हैं स्मार्टफोन्सी की कीमत और स्पेसिफिकेशंस.
Mi 10T और Mi 10T Pro के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच का फुलHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका पिक्सल 1080x2440 और रिफ्रेश रेट 144Hz का है. इन स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं. Mi 10T के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. वहीं Mi 10T Pro के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस लगा है.
Mi 10T Lite के स्पेसिफिकेशंस
Mi 10T Lite में भी 6.67 इंच का ही डिस्प्ले दिया गया है, हालांकि इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इस फोन में 4,820mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. कैमरे की बात करें तो इसमें 64 के मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
कीमत
Mi 10T दो वेरिएंट में अवेलेबल है. इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 499 यूरो यानी करीब 43,000 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 549 यूरो यानी करीब 47,200 रुपये. है. वहीं Mi 10T Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 599 यूरो यानी करीब 51,700 रुपये 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 649 यूरो यानी करीब 56,000 रुपये है. इसके अलावा Mi 10T के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 279 यूरो यानी करीब 24,000 रुपये और 6GB+ 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 329 यूरो यानी करीब 28,300 रुपये तय की गई है.
Mi 10T और Mi 10T Pro के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच का फुलHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका पिक्सल 1080x2440 और रिफ्रेश रेट 144Hz का है. इन स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं. Mi 10T के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. वहीं Mi 10T Pro के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस लगा है.
Mi 10T Lite के स्पेसिफिकेशंस
Mi 10T Lite में भी 6.67 इंच का ही डिस्प्ले दिया गया है, हालांकि इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इस फोन में 4,820mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. कैमरे की बात करें तो इसमें 64 के मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
कीमत
Mi 10T दो वेरिएंट में अवेलेबल है. इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 499 यूरो यानी करीब 43,000 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 549 यूरो यानी करीब 47,200 रुपये. है. वहीं Mi 10T Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 599 यूरो यानी करीब 51,700 रुपये 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 649 यूरो यानी करीब 56,000 रुपये है. इसके अलावा Mi 10T के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 279 यूरो यानी करीब 24,000 रुपये और 6GB+ 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 329 यूरो यानी करीब 28,300 रुपये तय की गई है.