इयरफोन / Mivi Collar 2 वायरलेस इयरफोन भारत में लॉन्च

Mivi ने अपना नया वायरलेस Collar 2 इयरफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस इयरफोन में 3 बटन दिए गए हैं, जिनके जरिए म्यूजिक कंट्रोल से लेकर कॉल को पिक/कट तक किया जा सकता है। मिवी के नए Collar 2 इयरफोन की कीमत 1,399 रुपये है, लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत केवल 1,199 रुपये में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Mivi ने अपना नया वायरलेस Collar 2 इयरफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस इयरफोन में 3 बटन दिए गए हैं, जिनके जरिए म्यूजिक कंट्रोल से लेकर कॉल को पिक/कट तक किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को इयरफोन में लचीला नेकबैंड और इयरबड्स के 3 पेयर मिलेंगे।

कीमत
मिवी के नए Collar 2 इयरफोन की कीमत 1,399 रुपये है, लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत केवल 1,199 रुपये में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।   

स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने Collar 2 इयरफोन में माइक दिया है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को इयरफोन में 3 बटन मिलेंगे, जिनके जरिेए कॉल पिक/कट से लेकर म्यूजिक तक को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा Collar 2 इयरफोन गूगल असिस्टेंट और ऐप्पल सिरी को सपोर्ट करता है।

Collar 2 इयरफोन खासियत है कि यूजर्स इसे एक साथ दो डिवाइस में कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इस इयरफोन में बेहतर साउंड के लिए पावरफुल बास दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 15 घंटे से ज्यादा का प्लेबैक टाइम देती है।