
- भारत,
- 03-Jul-2019 04:22 PM IST
मोहाली. कैनेडा में रह रहे मोहाली के फेज-7 के युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 साल के रूपेश नरूला के रूप में हुई है। मोहाली के गांव सोहाना में नरूला टेंट हाउस चलाने वाले मृतक के भाई भूपेश नरूला ने बताया कि रूपश करीब 3 साल पहले कैनेडा स्टडी वीजा पर गया था।उसके बाद वह अपनी स्टडी पूरी करके वहीं पर जॉब करने लग गया था। रूपेश अपने साथियों के साथ स्कारवे के विशाखा बीच पर कैनेडा डे मनाने के लिए गया था। वहां पर सभी पानी में इंजॉय कर रहे थे, लेकिन देखते ही देखते पानी की लहर रूपेश को अपनी साथ खींचकर पानी में ले गई। रूपेश को तैरना नहीं आता था, जिस कारण वह पानी की गहराई में जाकर खुद को संभाल नहीं पाया।इस वजह से पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। अब उसके शव को मोहाली लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और मोहाली में ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। रूपेश की मार्च महीने में शादी करवाई गई थी और वह करीब 20 दिन पहले ही वापस कैनेडा गया था। कुछ ही समय में उसकी पत्नी को भी उसके पास भेजना था, लेकिन उससे पहले ही वहां पर उसके साथ यह हादसा हो गया।