Vikrant Shekhawat : Oct 05, 2022, 12:09 PM
Adipurush Controversy: बाहुबली फेम प्रभाष और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Movie) पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अयोध्या में फिल्म का टीजर लॉन्च होने के बाद से उस पर तमाम तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. अब महाभारत के भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी फिल्म के टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिल्ममेकर्स पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म कहां से रामायण लग रही है. इसे तो उन्होंने पूरी तरह मुगलिया रूप दे दिया है. 'लग रही मुगलिया काल की मूवी'अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा, फिल्म में राम की भूमिका निभाने वाले न तो राम की तरह लग रहे हैं और न ही हनुमान, हनुमान जैसे लग रहे हैं. रावण भी रावण जैसा नहीं लग रहा. यह रामायण कहां से लग रही है. यह तो मुगलिया काल की मूवी दिख रही है. साफ दिख रहा है कि आप हमारे धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं. ऐसे वक्त में जब फिल्मों का जगह-जगह बायकॉट हो रहा है आप फिर से नया विवाद पैदा कर रहे हैं. ऐसे में लोग तो आपको पकड़ ही लेंगे. फिर आप इसे अभिव्यक्ति की आजादी कहकर डिफेंड भी करेंगे.''लिफाफा ऐसा तो फिल्म कैसी होगी'मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा, ‘हरेक भारतीय के मन में रामायण के प्रति खास धारणा है. लोग मानते हैं कि भगवान श्री राम मूंछ नहीं रखते थे. हनुमान भी बिना दाढ़ी मूंछ वाले थे. रावण केवल बड़ी मूंछे रखता था. लेकिन इस फिल्म (Adipurush Movie) में बाहुबली को राम और सैफ अली खान को रावण बना दिया गया. आप भले ही इस फिल्म में 450 करोड़ लगा रहे हों लेकिन अगर लोगों ने आपमें भरोसा को दिया तो आप कहीं के नहीं रहेंगे.' फिल्म मेकर्स पर बरसते हुए अभिनेता ने कहा, 'अब आप कहेंगे कि ये टीजर है. अगर ऊपर का लिफाफा ये है तो फिल्म कैसी होगी.''हिम्मत है तो अपने मजहब पर कहकर दिखाओ'सैफ अली खान पर भड़कते हुए मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा, ‘सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने रावण का रोल निभाने से पहले कहा था कि मैं इसे ह्यूमर का रूप देना चाहता हूं. मैंने उसी वक्त इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. आप बात रामायण की करते हैं लेकिन असल में आप रामायण से फायदा उठाना चाहते हैं. आप हमारे धर्म का मजाक उड़ाने वाले कौन होते हैं. अगर हिम्मत हो तो कभी अपने मजहब पर कुछ कहकर दिखाइए.' 'सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स से नहीं बन सकती फिल्म'एक्टर ने फिल्म मेकर्स को चेताते हुए कहा, ‘इस फिल्म (Adipurush Movie) में राम को मूंछ में दिखाया गया है. रावण खिलजी जैसा लग रहा है. सच बताऊं तो उसे मुगलिया रूप दे दिया गया है. कहां रामायण, कहां मुगल रूप. मजाक कर रहे हैं क्या आप? मुझे नहीं पता लोग इसे कितना एक्सेप्ट कर लेंगे. सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स से रामायण और महाभारत नहीं बन सकती. आप हॉलीवुड की अवतार फिल्म का लुक देकर इसे रामायण नहीं कह सकते. अगर ऐसा करने की कोशिश करेंगे तो लोगों का अपने आप रिएक्शन आएगा.'