बॉलीवुड / मुंबई की अदालत ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार अरमान कोहली की ज़मानत याचिका की खारिज

मुंबई की एक अदालत ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए अभिनेता अरमान कोहली की ज़मानत याचिका शनिवार को खारिज कर दी। बुधवार को कोर्ट ने अरमान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। घर पर छापेमारी के दौरान कम मात्रा में कोकेन मिलने के बाद एनसीबी ने अरमान को गिरफ्तार किया था।

मुंबई: ऐक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। ड्रग्स केस (Drugs Case) में गिरफ्तार किए गए अरमान कोहली की मुंबई कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। बीते बुधवार को अरमान कोहली 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बताते चलें कि 28 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अरमान कोहली के घर पर छापेमारी के दौरान कोकीन बरामद की थी।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई के एक कोर्ट ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए ऐक्टर अरमान कोहली की जमानत याचिका खारिज कर दी है। गौरतलब है कि अरमान कोहली को एनडीपीएस की धारा 21(ए), 27(ए), 28, 29,30 और 35 के तहत गिरफ्तार किया गया था।

एनसीबी को पिछले कुछ दिनों से मुंबई में ड्रग्स को लेकर बड़ी जानकारी मिली थीं। जिसके चलते एनसीबी ने रोलिंग थंडर नाम का एक ऑपरेशन शुरू किया। इसी ऑपरेशन के तहत अरमान कोहली के घर पर छापेमारी की गई थी।

अरमान कोहली के काम की बात करें तो वह 'जानी दुश्मन' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अरमान कोहली टीवी के पॉप्युलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 7 में नजर आए थे।